19 साल के छोरे ने उड़ाई भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां, शतक जड़कर अकेले संभाला मोर्चा
India vs Australia Prime Minister’s XI: ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के सैम कोंस्टास ने रविवार को कैनबरा में भारतीय टीम के खिलाफ जोरदार शतक जड़ दिया। ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन की तरफ से ओपनिंग करते हुए कोंस्टास को दूसरे छोर से लगातार गिर रहे विकेट का कोई फर्क नहीं पड़ा और वो रन बनाते रहे। कोंस्टास ने मनुका ओवल में अपनी शतकीय पारी के दौरान 14 चौके और एक छक्का लगाया। पहले 10 ओवरों के मुश्किल दौर के बाद कोंस्टास ने जैक क्लेटन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़े।
क्लेटन के आउट होने के बाद भी कोंस्टास ने अपने शानदार शॉट्स की बौछार जारी रखी। वो मैच के 38वें ओवर में 97 गेंदों पर 107 रन बनाकर आउट हुए और इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 205 रन था। कोंस्टास को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले डेविड वॉर्नर की जगह टीम में शामिल किया गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले मैच में उस्मान ख्वाजा के साथ सलामी जोड़ीदार के रूप में नाथन मैकस्वीनी को चुना।
हालांकि उन्हें एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले सभी को अपनी क्वालिटी दिखाई है। उनके इस धांसू शतक के बाद अब सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स पर हैं, जो निश्चित रूप से इस चैंपियन सलामी बल्लेबाज पर नजर गड़ाए हुए हैं, खासकर तब जब ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी सलामी जोड़ी के साथ संघर्ष कर रही है।
यह भी पढ़ें: ICC को मिला नया अध्यक्ष, जय शाह बने वर्ल्ड क्रिकेट के नए बॉस
कौन हैं सैम कोनस्टास?
2 अक्टूबर 2005 को जन्मे दाएं हाथ के कोंस्टास एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने हाल ही में अपने बेहतरीन घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वो ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम और न्यू साउथ वेल्स दोनों के लिए खेल चुके हैं। 19 साल के कोंस्टास सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के पहले मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरे शतक बनाने के बाद सुर्खियों में आए। अपनी इस पारी की बदौलत वो 1993 में महान रिकी पोंटिंग के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।
कोंस्टास को पिछले साल मिला पहला प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट
कोंस्टास को जुलाई 2023 में इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने नवंबर 2023 में तस्मानिया के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। कोंस्टास ने दिसंबर 2023 में सिडनी थंडर के साथ अपना पहला प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट किया। कोंस्टास को उसी महीने के आखिर में 2024 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी शामिल किया गया था। यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ते हुए उन्होंने 121 गेंदों पर 108 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: पर्थ की हार नहीं पचा पा रहे कंगारू! कैनबरा में खुली पोल, बारिश में भीगने को मजबूर भारतीय खिलाड़ी