कौन हैं शाहजैब खान? जिन्होंने 159 रनों की पारी खेल इंटरनेशनल क्रिकेट का खटखटाया दरवाजा
Shahzaib Khan: एशिया कप अंडर 19 का आयोजन यूएई में हो रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 30 नवंबर को खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज शाहजैब खान ने कमाल की शतकीय पारी खेली और पाकिस्तान को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। ऐसे में आइए जानते हैं कौन है ये युवा खिलाड़ी, जिसने शानदार शतकीय पारी खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट का दरवाजा खटखटाया है।
शाहजैब खान का शानदार शतक
एशिया कप अंडर 19 में 30 नवंबर को भारत पाकिस्तान आमने सामने हैं। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी। पाक की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान खान और शाहजैब खान ने 160 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान शाहजैब ने 147 गेंदों में 169 रनों की पारी खेली थी। शाहजैब ने इस दौरान 5 चौके और 10 छक्के अपने नाम करते हुए समा बांध दिया। इस दौरान शाहजैब ने 108.16 के स्ट्राइक रेट के साथ रन कूट दिए।
कौन है ये खिलाड़ी?
19 साल के शाहजैब का जन्म 5 अक्टूबर 2005 को हुआ था। उन्होंने अब तक पाकस्तान में 1 फर्स्ट क्लास मैच में 8.50 की औसत के साथ 17 रन बनाए हैं। इसके अलावा 5 लिस्ट A मैच में उन्होंने 23.40 की औसत के साथ 117 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले शाहजैब ने फर्स्ट क्लास मैच खेला था, जिसमें इस खिलाड़ी ने 1 और 16 रन बनाए थे। अब इस खिलाड़ी ने शानदार पारी खेलकर तहलका मचा दिया।
Shahzaib Khan in his U19 ODI career so far:
-Hundred against Afghanistan (World Cup)
-Hundred against Bangladesh
-Hundred against UAE
-Hundred against India (Asia Cup)Brilliant Consistency by him everywhere 👏 pic.twitter.com/SV0xVBy6oO
— junaiz (@dhillow_) November 30, 2024
ऐसा है मैच का हाल
पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 181 रनों का स्कोर खड़ा किया। शाहजैब खान के अलावा उस्मान खान ने 94 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। तीसरा सबसे बड़ा स्कोर मोहम्मद रियाजुल्लाह ने बनाए। उन्होंने 33 गेंदों में 27 रन बनाए। भारत को मुकाबला जीतने के लिए 282 रन बनाने होंगे। भारत की ओर से आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरेंगे।
यह भी पढ़ें: Day-Night Test मैच में पिंक बॉल का इस्तेमाल क्यों? जानें इसके पीछे की दिलचस्प वजह