जिसने नहीं करने दी किंग कोहली को बैटिंग, हजारों फैन्स को किया मायूस, कौन हैं उपेंद्र यादव?
Upendra Yadav: 30 जनवरी की सुबह की पहली किरण के साथ ही अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के बाहर फैन्स का तांता लग गया। 12 साल बाद रणजी के रण में उतरने जा रहे विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा। फैन्स इतनी भारी तादाद में पहुंचे कि डीडीसीए को दो स्टैंड और खोलने पड़ गए। विराट मैदान पर फील्डिंग करने उतरे, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का चांस नहीं मिल सका। रेलवेज के 28 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने शानदार बैटिंग करते हुए विराट को बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरने नहीं दिया। उपेंद्र यादव ने कमाल की पारी तो खेली, लेकिन दिल्ली की जनता के लिए वो विलेन बन गए।
कोहली को नहीं करनी दी बल्लेबाजी!
दरअसल, टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी दिल्ली के गेंदबाजों ने धांसू प्रदर्शन किया। टीम के बॉलर्स ने रेलवेज की आधी टीम को सिर्फ 66 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी। रेलवेज के गिरते हर विकेट के साथ अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद फैन्स झूम रहे थे। हर किसी को लग रहा था कि रेलवेज की पूरी टीम जल्द ही ऑलआउट हो जाएगी। मगर दिल्ली के गेंदबाजों के सामने उपेंद्र यादव सीना तानकर खड़े रहे और उनको कर्ण शर्मा का भी अच्छा साथ मिला। उपेंद्र ने अपनी बल्लेबाजी से खूब धमाल मचाया और 177 गेंदों का सामना करते हुए 95 रन की दमदार पारी खेली।
उपेंद्र ने कर्ण के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। विकेटकीपर बैटर ने 177 गेंदों का सामना करते हुए 95 रन की बेहतरीन पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उपेंद्र ने 10 चौके और एक छक्का जमाया। उपेंद्र भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उनकी बल्लेबाजी के चलते रेलवेज आखिरी सेशन तक लड़ाई लड़ने में सफल रही।
कौन हैं उपेंद्र यादव?
उपेंद्र यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में साल 1996 में हुआ था। उपेंद्र ने घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू उत्तर प्रदेश की तरफ से किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने रेलवेज टीम का दामन थाम लिया था। उपेंद्र फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक कुल 51 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 70 पारियों में 2370 रन निकले हैं। उपेंद्र 7 शतक और 11 अर्धशतक ठोक चुके हैं। वहीं, लिस्ट-ए क्रिकेट में खेले 48 मैचों में उपेंद्र ने 40 की औसत से खेलते हुए 1466 रन बनाए हैं। करियर में खेले 42 टी-20 मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 1119 रन बनाए हैं। टी-20 फॉर्मेट में उपेंद्र एक शतक भी लगा चुके हैं।