विनोद कांबली को युवराज सिंह से आधी पेंशन क्यों मिलती है? जानें बड़ी वजह
Vinod Kambli: विनोद कांबली इन दिनों चर्चा में हैं। वह गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। कांबली की पर्सनल लाइफ भी इन दिनों खूब सुर्खियों में है। कांबली इन दिनों खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं। हालांकि बीसीसीआई की ओर से कांबली को मिलने वाली पेंशन युवराज सिंह से बेहद कम है। आइए जानते हैं इसकी वजह।
बीसीसीआई ने पेंशन में की थी बढ़ोतरी
साल 2022 में बीसीसीआई ने रिटायर हो चुके खिलाड़ियों की पेंशन बढ़ाने का ऐलान किया था। साल 2022 से पहले प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों को 15 हजार रुपये पेंशन मिलती थी, जो बढ़कर 30 हजार रुपये की गई थी।
इसी क्रम में पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों को पहले 37500 रुपये मिलते थे, जो बाद में बढ़ाकर 60 हजार रुपये किए गए थे। वहीं जिन क्रिकेटरों की पेंशन 50 हजार थी उन्हें 70 हजार रुपये दिए जाने लगे थे। वहीं युवराज सिंह को बीसीसीआई से 60 हजार पेंशन आती है, जबकि कांबली को 30 हजार ही पेंशन मिलती है। दरअसल कांबली की 30 हजार रुपये पेंशन मिलने की वजह ये है कि उन्होंने भारत के लिए 25 से भी कम टेस्ट मैच खेले हैं और 100 से अधिक फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। ऐसे में इसलिए कांबली को युवराज की तुलना में कम पेंशन मिलते हैं। जबकि युवी ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं।
दोनों खिलाड़ियों का करियर
युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 33.92 की औसत के साथ 1900 रन बनाए हैं साथ ही 9 विकेट चटकाए हैं। वहीं 304 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 36.55 की औसत के साथ 8701 रन बनाने के अलावा 111 विकेट चटकाए हैं। वहीं 58 टी-20 मैच में बाएं हाथ के खिलाड़ी ने 1177 रन बनाने के अलावा 28 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
वहीं विनोद कांबली की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 17 टेस्ट मैच में 54.20 की औसत के साथ 1084 रन बनाए हैं। इसके अलावा 104 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 32.59 की औसत के साथ 2477 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: U19 Women’s Asia Cup 2024: सुपर संडे को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, जानें कितने बजे से शुरू होगा मैच