whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोहित, द्रविड़ सब मौजूद...अवॉर्ड लेने मुंबई क्यों नहीं गए विराट कोहली? सामने आई ये वजह

Virat Kohli CEAT Cricket Awards: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज के तौर पर अवॉर्ड दिया गया। हालांकि वे इसे लेने मुंबई नहीं गए। इसके बाद से ही कई सवाल उठ रहे हैं।
07:59 PM Aug 22, 2024 IST | Pushpendra Sharma
रोहित  द्रविड़ सब मौजूद   अवॉर्ड लेने मुंबई क्यों नहीं गए विराट कोहली  सामने आई ये वजह
Virat Kohli

Virat Kohli CEAT Cricket Awards: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे। कोहली को हाल ही में सीएट वनडे बैटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया। हालांकि मुंबई में हुए समारोह में वे इसे लेने नहीं पहुंचे। जबकि समारोह में रोहित शर्मा समेत कई स्टार खिलाड़ी और राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे। इसके बाद कई सवाल खड़े हुए। आखिर क्या वजह रही कि कोहली अवॉर्ड लेने नहीं गए, आइए जानते हैं...

Advertisement

लंदन में हैं विराट कोहली

दरअसल, विराट कोहली इस समय ब्रेक पर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वे इन दिनों लंदन में हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। पिछले हफ्ते कोहली को अपने परिवार के साथ यूके में देखा गया। कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया है। अब वे सीधा सितंबर में खेलेंगे। कोहली को पूरे सीजन में बल्लेबाजी के शानदार प्रदर्शन की वजह से सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज के रूप में अवॉर्ड दिया गया।

Advertisement

साल 2023 में ठोके 1377 रन

कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने साल 2023 में वनडे में 24 मैचों में 72.47 के शानदार औसत और 99.13 के स्ट्राइक रेट से 1,377 रन बनाए। इसमें 6 शतक और 8 अर्द्धशतक शामिल रहे। वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 95.62 के औसत से 765 रन बनाए। इस तरह वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। कोहली को ICC मेन्स वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी दिया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: एथलीट्स पर बहता है पब्लिक का पैसा, कोई सवाल क्यों नहीं पूछता? पूर्व ओलंपियन भड़कीं

किसे मिला कौनसा अवॉर्ड?

1 लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- राहुल द्रविड़
2 पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर- रोहित शर्मा
3 पुरुष वनडे बैटर ऑफ द ईयर- विराट कोहली
4 पुरुष वनडे बॉलर ऑफ द ईयर- मोहम्मद शमी
5 पुरुष टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर- यशस्वी जायसवाल
6 पुरुष टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर- रविचंद्रन अश्विन
7 पुरुष T20I बैटर ऑफ द ईयर- फिल साल्ट
8 पुरुष T20I बॉलर ऑफ द ईयर- टिम साउथी
9 डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर- साई किशोर
10 महिला भारतीय बैटर ऑफ द ईयर- स्मृति मंधाना
11 महिला भारतीय बॉलर ऑफ द ईयर- दीप्ति शर्मा
12 महिला टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच खेलने का सम्मान- हरमनप्रीत कौर
13 आईपीएल में बेहतरीन नेतृत्व के लिए अवॉर्ड- श्रेयस अय्यर
14 महिला टेस्ट में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने का सम्मान- शेफाली वर्मा
15 खेल प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार- जय शाह

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मैदान पर क्यों आता है इतना गुस्सा? शमी और अय्यर ने किया खुलासा  

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो