WI Vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका
WI Vs PAK: वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के दोनों मैच 17-29 जनवरी, 2025 तक दो टेस्ट मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। वेस्टइंडीज की टीम 18 सालों में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी।
आमिर जांगू को पहली बार किया गया शामिल
हाल के महीनों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज आमिर जांगू को टेस्ट टीम में मौका मिला है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू वनडे मैच में शानदार शतक बनाया था। उनके अलावा टीम में गुडाकेश मोती की भी टीम में वापसी हुई है। वो बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे।
हेड कोच आंद्रे कोली ने कही ये बात
पाकिस्तान दौरे के लिए चुनी गई टीम को लेकर हेड कोच आंद्रे कोली ने कहा कि 2024 में हमने काफी कुछ सीखा है। हम 2025 में आगे बढ़ते रहेंगे। हम रिजल्ट पर ध्यान देने की कोशिश करेंगे। आमिर जांगू और गुडाकेश मोती की वापसी को लेकर उन्होंने कहा, "गुडाकेश मोती के शामिल होने से टीम का स्पिन डिपार्टमेंट मजबूत हुआ है। वहीं, आमिर जांगू घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वो स्पिन को भी बेहतर खेल सकते हैं।
शमर जोसेफ को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वो अभी अपनी चोट से उभर रहे हैं। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। टीम 6 जनवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगी।
पाकिस्तान दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम:
क्रेग ब्राथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा, एलिक अथानाज़े, केसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, केवेम हॉज, टेविन इमलाच, आमिर जांगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, केमर रोच, केविन सिंक्लेयर, जेडन सील्स, जोमेल वार्रिकान
वेस्टइंडीज का पाकिस्तान दौरा
2-दिवसीय वार्म अप मैच: शुक्रवार 10-11 जनवरी, 2025, रावलपिंडी
पहला टेस्ट: शुक्रवार 17-21 जनवरी, 2025, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
दूसरा टेस्ट: शनिवार 25-29 जनवरी, 2025, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम