व्हीलचेयर पर मैच देखने आई फैन को इस दिग्गज खिलाड़ी ने कर दिया फोन गिफ्ट, वीडियो वायरल
Women Asia Cup 2024 में टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो चुका है। टीम को अगले 2 में से 1 मैच जीतना जरूरी होगा। ये मैच UAE और नेपाल से खेला जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया ने धांसू जीत तो दर्ज की ही लेकिन मैच के बाद टीम की स्टार खिलाड़ी ने अपने अनोखे अंदाज के चलते खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इस स्टार खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट फैन को एक फोन गिफ्ट किया है, जिसकी खूब सराहना की जा रही है।
फैन को गिफ्ट किया फोन
टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपनी श्रीलंकन फैन अदीशा हेराथ को ये फोन गिफ्ट किया है। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो ये वायरल हो गया। लोग स्मृति मंधाना के इस अंदाज की सराहना कर रहे हैं। श्रीलंका क्रिकेट के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में स्मृति मंधाना व्हील चेयर पर मैच देखने आई एक नन्ही सी फैन अदीशा हेराथ को मोबाइल फोन गिफ्ट कर रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज से खास तोहफा पाने के बाद वह बच्ची कितनी खुश है। स्मृति मंधाना ने इस नन्ही फैन के साथ फोटो भी खिंचाई।
मां ने कही ये बात
वीडियो के अंत में अदीशा की मां ने बताया कि उनकी बेटी स्मृति मंधाना की बहुत बड़ी फैन है। भारत-पाकिस्तान के बीच मैच देखने का उनका कोई प्लान नहीं था, लेकिन बेटी की जिद पर वह यहां आई और उनका दिन बन गया। अदीशा की मां ने कहा कि 'हम अचानक ही मैच देखने चले आए। मेरी बेटी मैच देखना चाहती थी। हम टीम इंडिया की स्मृति मंधाना मैडम से मिले और उन्होंने मेरी बेटी को फोन दिया। ये हमने सोचा भी नहीं था। मेरी बेटी भाग्यशाली है कि उसे मंधाना मैडम से गिफ्ट मिला। मैं बहुत खुश हूं और उन्हें धन्यवाद देती हूं'
स्मृति ने खेली मैच जिताऊ पारी
इस मैच में स्मृति मंधाना ने 31 गेंदों पर 45 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके जड़े। स्मृति मंधाना की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 35 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 14.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 109 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था। अब टीम इंडिया का मुकाबला UAE से होगा। इस मैच में जीत दर्ज करके टीम इंडिया सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी।
ये भी पढ़ें: CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कितनी टीमों ने किया क्वालीफाई, कब होगी IND-PAK की भिड़ंत? यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: IPL 2024: क्या दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने जा रहे हैं ऋषभ पंत? थाम सकते हैं इस फ्रेंचाइजी का हाथ
ये भी पढ़ें: एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कहां देख सकेंगे फ्री में मैच