Women's T20 World Cup 2024: पहले ही मैच में बांग्लादेश का धमाका, स्कॉटलैंड को हराकर 10 साल बाद किया ये कारनामा
Women T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो गई है। वहीं, बांग्लादेश की महिला टीम ने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 16 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले को जीतने के बाद उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिया है। ये बांग्लादेश की चार टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली जीत है। पिछले चार वर्ल्ड कप में वो एक भी मैच नहीं जीत पाए थे। उन्हें आखिरी बार जीत 2014 में मिली थी।
2014 में मिली थी आखिरी बार जीत
बांग्लादेश को आखिरी बार वर्ल्ड कप में जीत 2014 में मिली थी। यह वर्ल्ड कप का आयोजन बांग्लादेश में ही हुआ था इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने श्रीलंका और आयरलैंड को हराया था। वहीं, अब बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को हराया है। बांग्लादेश को 2023, 2020, 2018 और 2016 के टी20 विश्व कप में एक भी जीत नहीं मिली थी।
जानें क्या रहा मैच का हाल
बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 119 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज शाति रानी ने 29 रन और सोभना मोस्तरी ने 36 रन बनाए। वहीं, आखिर में फहीमा खातून ने 5 गेंदों पर 10 रन बना कर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाईं। टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी। स्कॉटलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन सारा ब्राइस ने बनाए। उन्होंने 52 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली, लेकिन कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। बांग्लादेश की ओर रितु मोनी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।