IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी होगा भारत–पाकिस्तान महामुकाबला, सामने आया नए टूर्नामेंट का शेड्यूल
Womens Asia Cup 2024: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने मंगलवार को वुमेंस एशिया कप 2024 का शेड्यूल जारी किया। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 जुलाई से होगी और यह 28 जुलाई तक श्रीलंका के दांबुला में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। उनके अलावा इस ग्रुप में यूएई और नेपाल को रखा गया है। ग्रुप B में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड को रखा गया है। टूर्नामेंट पहले मैच में पाकिस्तान महिला टीम का सामना नेपाल से होगा। दिन के दूसरे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम यूएई से टकराएगी।
दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं
ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, यूएई, नेपाल
ग्रुप B: बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड
टूर्नामेंट का शेड्यूल
19 जुलाई: पाकिस्तान बनाम नेपाल
19 जुलाई: भारत बनाम यूएई
20 जुलाई: मलेशिया बनाम थाइलैंड
20 जुलाई: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
21 जुलाई: नेपाल बनाम यूएई
21 जुलाई: भारत बनाम पाकिस्तान
22 जुलाई: श्रीलंका बनाम मलेशिया
22 जुलाई: बांग्लादेश बनाम थाइलैंड
23 जुलाई: पाकिस्तान बनाम यूएई
23 जुलाई: भारत बनाम नेपाल
24 जुलाई: बांग्लादेश बनाम मलेशिया
24 जुलाई: श्रीलंका बनाम थाइलैंड
26 जुलाई: पहला सेमीफाइनल
26 जुलाई: दूसरा सेमीफाइनल
28 जुलाई: फाइनल
जय शाह ने जताई खुशी
ACC अध्यक्ष जय शाह ने कहा, "महिला एशिया कप 2024 क्षेत्र में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ACC की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। हम टीमों के बीच बढ़ती भागीदारी और प्रतिस्पर्धात्मकता को देखकर उत्साहित हैं, जो महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और महत्व को दर्शाता है। यह विस्तार 2018 में छह टीमों से बढ़कर 2022 में 7 और अब 8 टीमों तक, महिलाओं के खेल और एशियाई क्रिकेट में बढ़ते प्रतिभा पूल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। हम एक रोमांचक टूर्नामेंट की आशा करते हैं जो खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों को प्रेरित करेगा।"
ये भी पढ़ें: CSK vs GT: मैच से पहले सीएसके के खिलाड़ी ने दिया बड़ा झटका! इस चीज को करने से किया मना
ये भी पढ़ें: IPL 2024: क्या रोहित शर्मा को दोबारा मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी? पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान