Women`s T20 World Cup 2024: फिर होगा घमासान... आमने सामने भारत पाकिस्तान, जानें कहां पर फ्री में देख सकते हैं महामुकाबला
Women's T20 World Cup 2024: 3 अक्टूबर से विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो गई है। टीम इंडिया को हालांकि पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया का अगला मुकाबला अब पाकिस्तान से होना है। इस मैच में टीम इंडिया की कोशिश जीत हासिल करने की होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उताहित हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कहां पर देख सकते हैं।
जानें कितने बजे से शुरू होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के मैच मुकाबला 6 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से शुरू होगा।
जानें कहां पर देख सकते हैं मैच
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ब्रॉडकास्टिंग के राइट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में आप भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आप लाइव स्टार स्पोर्ट्स के अलग अलग चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। आप इस मैच को DD नेशनल/स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस मैच को जिओ सिनेमा से फ्री में भी देख सकते हैं। यहां पर आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर इस मैच को देख सकते हैं।
दोनों देशों की टीमें
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया , पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजीवन सजना।
पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन।
जानें क्या कहते हैं आकंड़े
भारत और पाकिस्तान के बीच महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में 7 मैच हुए हैं। इसमें से 5 मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। भारत पाकिस्तान के बीच आखिरी T20 विश्व कप मुकाबला 2023 में केप टाउन में हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों देशों के बीच टी20 15 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 12 मैच जीते हैं।