Women's T20 World Cup 2024: भारत ने वेस्टइंडीज को शिकस्त देकर जगाई उम्मीद, वर्ल्ड कप के खिताब पर है सीधी नजर
Women's T20 World Cup 2024 Warm up Match: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी 10 टीमों को 2-2 वॉर्म अप मैच भी खेलने हैं। भारत का पहला वॉर्म अप मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया गया, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। जबकि दूसरा वॉर्म अप मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ होना है।
कैसा रहा मैच में प्रदर्शन
टीम इंडिया ने पहले वॉर्म अप मैच में वेस्टइंडीज को 20 रन से हराकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। भारतीय महिला टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रॉड्रिग्स के अर्धशतक की बदौलत से 141 रन का स्कोर बनाया था। जबकि, वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने इस मैच में चार विकेट लेकर अपनी तैयारियों को और भी दुरुस्त कर लिया। भारतीय टीम की ओर से दिए गए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट के नुकसान पर केवल 121 रन ही बना पाई थी।
जीत के बावजूद बढ़ गई चिंता
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने पहले वॉर्म अप मैच में वेस्टइंडीज को भले ही 20 रन से हरा दिया हो, लेकिन भारतीय टीम के लिए बड़ी टेंशन पैदा हो गई है। दरअसल दुबई कि पिच पर भारत की दिग्गज खिलाड़ियों के फेल हो जाने से टीम इंडिया के लिए मुश्किल बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें;- Video: ईशान किशन नहीं है अब टीम इंडिया के दूसरे नंबर के विकेटकीपर! बीसीसीआई के इस फैसले से मिले संकेत
ये भी पढ़ें;- IND vs BAN: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ बांग्लादेश टीम का ऐलान, 14 महीने बाद इस दिग्गज की हुई वापसी