चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

NADA के बाद बजरंग पूनिया पर वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने की कार्रवाई, 2024 के अंत तक किया सस्पेंड

Bajrang Punia: भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया को वर्ल्ड रेसलिंग ने 31 दिसंबर 2024 तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले उन्हें NADA ने अस्थाई रूप से निलंबित किया था।
09:26 PM May 09, 2024 IST | Rajat Gupta
वर्ल्ड रेसलिंग ने बजरंग पूनिया को इस साल के अंत तक के लिए सस्पेंड किया। इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया
Advertisement

Bajrang Punia: भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) के अस्थाई निलंबन के बाद अब वर्ल्ड रेसलिंग ने उन्हें इस साल के अंत तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। रेसलिंग की वर्ल्ड गवर्निग बॉडी यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने डोप टेस्ट कराने के लिए मना करने पर NADA के फैसले के बाद यह फैसला लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस बीच भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने विदेश में उनकी ट्रेनिंग के लिए करीब 9 लाख रुपये की मंजूरी दी है। बजरंग को 18 अप्रैल को स्थान संबंधी विफलता का नोटिस मिलने के बाद 23 अप्रैल को NADA ने निलंबित किया था।

Advertisement

टोक्यो ओलंपिक में जीता था कांस्य पदक

टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल विजेता बजरंग ने कहा कि उन्होंने कभी भी टेस्ट के लिए सैंपल देने से मना नहीं किया। उन्होंने डोप कंट्रोल ऑफिसर से केवल एक्सपायर्ड किट के बारे में बताने के लिए कहा था, जो उनका सैंपल लेने के लिए लाई गई थीं। बजरंग ने पुष्टि की कि उन्होंने SAI को मंजूरी के लिए एक प्रस्ताव दिया है। बजरंग ने कहा, "मैं भी हैरान हूं कि SAI ने इसे मंजूरी दे दी। मैंने वास्तव में अपना प्लान कैंसिल कर दिया है। मैं अब ट्रेनिंग के लिए कहीं नहीं जा रहा हूं।" उन्होंने कहा कि उनके वकील ने NADA को जवाब दाखिल किया है। बता दें कि बजरंग पूनिया को 31 दिसंबर 2024 तक के लिए सस्पेंड किया गया है।

निलंबन के बारे में कोई सूचना नहीं मिली

बजरंग पूनिया ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि उन्हें UWW से निलंबन के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। वैश्विक संचालन संस्था ने अपनी आंतरिक प्रणाली में अपडेट करते हुए स्पष्ट तौर पर जिक्र किया है कि वह निलंबित हैं। बता दें कि मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ को 25 अप्रैल की मीटिंग में सूचित किया गया कि भारतीय पहलवान को रूस में 28 मई से ट्रेनिंग के उनके प्रस्ताव के लिए उड़ान किराए के अलावा 8 लाख 82 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: IPL 2024: आखिरी 2 मैच में कप्तानी छोड़ सकते हैं केएल राहुल, रिटेन होने पर भी लटकी तलवार

ये भी पढ़ें: IPL 2024: हार्दिक पांड्या की कैप्टेंसी स्टाइल से नाखुश हैं मुंबई इंडियंस के सीनियर प्लेयर: रिपोर्ट

Advertisement
Tags :
bajrang puniaWrestler Bajrang Punia
Advertisement
Advertisement