WPL 2024: यूपी वॉरियर्स की दूसरी जीत से MI को लगा झटका, नहीं खुला गुजरात का खाता
WPL 2024 UPW vs GGT: महिला प्रीमियर लीग का 8वां मुकाबला शुक्रवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आमने-सामने थीं एलिसा हीली की अगुआई वाली यूपी वॉरियर्स और बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स की टीमें। यूपी वॉरियर्स ने इस मैच में गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराकर अपनी सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। जबकि गुजरात जायंट्स का यह तीसरा मुकाबला था और अभी भी उसका खाता नहीं खुला। गुजरात की यह लगातार तीसरी हार थी। वहीं पॉइंट्स टेबल में यूपी की जीत से डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगा और टीम चौथे स्थान पर खिसक गई।
क्या रहा मैच का हाल?
अगर इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए गुजरात जायंट्स की टीम सिर्फ 142 रन ही बना पाई थी। टीम ने अपने 5 विकेट भी गंवाए थे। फीबी लिचफील्ड 35 रन बनाकर टॉप स्कोरर रही थीं। जबकि यूपी के लिए गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। सोफी एक्लेस्टोन ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए और वह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं। उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया।
जवाब में 143 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स के लिए एलीसा हीली और किरण नवगिरे ने अच्छी शुरुआत की और 42 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इसके बाद टीम को दो झटके जल्दी-जल्दी लगे और 50 रन पर टीम के दो विकेट गिर गए। चमारी अट्टापट्टू भी 17 रन पर आउट हुईं और स्कोर 86 रन पर तीन विकेट हो गया। ग्रेस हैरिस ने 33 गेंद पर नाबाद 60 रन की पारी खेली और टीम को 6 विकेट से आसान जीत दिलाई। दीप्ति शर्मा भी 14 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहीं।
पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर
यूपी वॉरियर्स की दूसरी जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में उलटफेर हुआ है। टॉप 3 की पोजीशन बदल गई हैं। दिल्ली कैपिटल्स अभी टॉप पर है और आरसीबी दूसरे स्थान पर है। वहीं यूपी अब नंबर 3 पर आ गई है और मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर खिसक गई है। खास बात यह है कि चारों टीमों के 4-4 अंक हैं। दिल्ली का नेट रनरेट सबसे अच्छा है इसलिए वह टॉप पर है। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम खाता नहीं खोल पाई है और लगातार तीन मैच हारने के बाद पांचवें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें- AFG vs IRE: आयरलैंड को मिली टेस्ट क्रिकेट की पहली जीत, अफगानिस्तान को हराकर रच दिया इतिहास
यह भी पढ़ें- IPL 2024: ‘अभी दो आईपीएल सीजन और खेलेंगे धोनी…,’ माही के करीबी दोस्त ने खोला राज!