रितिका, विनेश और अंशु को मिला पेरिस ओलंपिक्स का कोटा, पहली बार हुआ ऐसा
Paris Olympics Quota: भारत के खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। तीन खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक्स का कोटा हासिल कर लिया है। इसमें रेसलर रितिका हुड्डा, विनेश फोगाट और अंशु मलिक का नाम शामिल है। अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियन रितिका हुड्डा ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में 76 किग्रा वर्ग में हुई त्सज चांग को 7-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा जीता। यह पहली बार है जब भारत ने कुश्ती में महिलाओं के 76 किग्रा वर्ग में कोटा जीता है। यह कुश्ती में भारत के लिए चौथा ओलंपिक कोटा है।
अंशु मलिक ने 11-0 से दी शिकस्त
पहलवान अंशु मलिक ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में उज्बेकिस्तान की लैलोखोन सोबिरोवा को 11-0 से शिकस्त दी। उन्होंने महिलाओं के 57 किलोग्राम वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया। अंशु मलिक विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता हैं। उन्होंने बिश्केक में हुए अपने दोनों मुकाबले तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीते।
विनेश ने लौरा गनिक्यजी को 10-0 से हराकर हासिल किया कोटा
दूसरी ओर मानसी अहलावत 62 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में 0-6 से हारकर कोटा हासिल करने से चूक गईं। वहीं विनेश फोगाट ने बिश्केक में जारी एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में जीत हासिल की। उन्होंने 50 किग्रा वर्ग में ये कोटा हासिल किया। विनेश ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की लौरा गनिक्यजी को 10-0 से करारी शिकस्त दी। बता दें कि पेरिस ओलंपिक्स की शुरुआत 26 जुलाई से होगी। इसका समापन 11 अगस्त को होगा। ओलंपिक्स में 32 गेम्स में 329 ईवेंट्स होंगे।