भारत को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी, कुश्ती की स्पर्धा में 4 मेडल हो गए पक्के
Under-17 World Wrestling Championship 2024: भारत ने ओलंपिक में कुश्ती की स्पर्धा में अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए इस बार भी मेडल जीता है। इस बार ये मेडल अमन सहरावत ने अपने नाम किया है। पेरिस ओलंपिक के बाद अब अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप-2024 की स्पर्धा खेली जा रही है, जिसमें भारत के पहलवान शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारत की 4 बेटियों ने फाइनल में प्रवेश कर लिया और ये 4 पदक भारत के लिए पक्का कर दिए हैं। जॉर्डन के अम्मान मेे खेली जा रही इस चैंपियनशिप में भारत अब तक 2 कांस्य पदक भी जीत चुका है।
इन्होंने जीता ब्रॉन्ज मेडल
भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। ये पदक 110 किग्रा भार वर्ग में रौनक दहिया ने और 51 किग्रा भार वर्ग में साईंनाथ पारधी ने अपने नाम किए हैं। रौनक दहिया ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में तुर्की के इमरुल्लाह कैपकन को 6-1 से और साईंनाथ पारधी ने कजाकिस्तान के मुसन येरासिल को 3-1 के अंतर से हराकर ये मेडल अपने नाम किया है।
इन्होंने 4 मेडल किए पक्के
अंडर-17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप-2024 में भारत के 4 पदक महिला पहलवानों ने पक्के कर दिए हैं। ये पदक गोल्ड या सिल्वर होंगे। ये पदक अदिति कुमारी, नेहा, पुलकित और मानसी लाठर अपने नाम करेंगी। अदिति ने 43 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल मैच में एलेक्सांद्रा बेरेजोवस्काइया को 8-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। वहीं, नेहा ने 57 किग्रा भार वर्ग में कजाकिस्तान की अन्ना स्ट्रेटेन को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया है। पुलकित ने 65 किग्रा भार वर्ग में मिस्र की मराम इब्राहिम ऐली को 3-0 से और मानसी लाठर ने 73 किग्रा भार वर्ग में क्रिस्टीना डेमचुक को 12-2 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।
कौन किससे भिड़ेगा
फाइनल मैच में अदिति का सामना ग्रीस की मारिया लुईजा गिंका के साथ होगा। जबकि नेहा जापान की सो त्सुत्सुई से भिड़ती हुई नजर आएंगी। वहीं, पुलकित डारिया फ्रोलोवा से और मानसी लाठर हन्ना पिरस्काया से मुकाबला खेलती हुई दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मैदान पर क्यों आता है इतना गुस्सा? शमी और अय्यर ने किया खुलासा
ये भी पढ़ें: ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा की मैदान में वापसी, पहले ही टूर्नामेंट में सामने बड़ी चुनौती