IND vs AUS: WTC फाइनल पॉइंट्स टेबल में भारत को लगा बड़ा झटका, बिगड़ गया समीकरण
WTC Final Points Table: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है। मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया को 184 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लगा है। अब सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं डब्ल्यूटीसी फाइनल की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा फायदा पहुंचा है।
ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा फायदा
मेलबर्न टेस्ट को 184 रन से जीतने के साथ भले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर ही बनी हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पॉइंट्स में भारी इजाफा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के अब 61.45 अंक हो गए हैं। फाइनल पहुंचने की ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत दावेदारी पेश की है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल के विकेट पर मचा बवाल, थर्ड अंपायर के फैसले पर उठा सवाल
भारत को हुआ नुकसान
मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया की डब्ल्यूटीसी फाइनल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया अभी भी तीसरे पायदान पर बनी हुई है लेकिन भारत के पॉइंट्स कम हो गए हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट्स टेबल में अब टीम इंडिया के 53.27 अंक रह गए हैं। अब टीम इंडिया के लिए आगे की राह काफी कठिन होने वाली है।
सिडनी टेस्ट होगा अहम
अब टीम इंडिया की नजरें सिडनी में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच पर रहने वाली हैं। इस मैच को टीम इंडिया के लिए जीतना अब बेहद जरूरी हो गया है। अगर टीम इंडिया सिडनी टेस्ट में हार जाती है या मैच ड्रॉ हो जाता है तो फिर रोहित एंड कंपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पंत को आउट करने पर ट्रेविस हेड का अजीब सेलिब्रेशन, देखें Video