WTC Final में पूरी तरह पक्की नहीं भारत की जगह, यहां समझें आगे का समीकरण
WTC Final Points Table: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर फिलहाल टीम इंडिया 1-0 से आगे है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपने दम पर पहुंचने के लिए टीम इंडिया को ये सीरीज 4-0 से जीतनी जरुरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो टीम इंडिया को फिर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा। फिलहाल टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल की पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है।
इस स्थिति में दूसरी टीमों पर रहना होगा निर्भर
अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीत जाती है, तो फिर टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के ऊपर निर्भर रहना होगा और दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को हरा दे। इसके अलावा अगर टीम इंडिया 3-2 से जीतेगी तो फिर भारत चाहेगा कि श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम 2 मैच ड्रॉ खेले। वहीं अगर टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-2 की बराबरी पर रहती है तो फिर भारतीय फैंस को दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका को 2-0 से हराए और श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराए।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन, 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता!
टॉप-5 में ये टीमें
फिलहाल भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम अब दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर खिसक गई है। इसके अलावा चौथे नंबर पर फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम है और पांचवे नंबर पर श्रीलंका की टीम है। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के पीसीटी पॉइंट्स बराबर है। जहां श्रीलंका को पहले मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों हार सामना करना पड़ा था, तो वहीं न्यूजीलैंड को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बिछाया जाल, एडिलेड से सामने आई ‘डराने’ वाली तस्वीर