WTC Final में कैसे होगी भारत की एंट्री? एक हार से टूट जाएगा सपना
WTC Final Points Table: साउथ अफ्रीका की श्रीलंका पर जीत और भारत की ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। ऑस्ट्रेलिया ने बीते दिन भारत को एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हराया था। वहीं आज साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 109 रन से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर पहले पायदान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए आगे राह अब काफी मुश्किल दिखाई दे रही है।
एक हार से भारत हो जाएगा बाहर
टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें एक मैच भारत और एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। अब सीरीज के तीन मैच बचे हैं। टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसको ये तीनों मैच जीतने होंगे, जो भारत के लिए उतना आसान नहीं होने वाला है। इसके अलावा अगर टीम इंडिया यहां से एक भी मैच हार जाती है तो लगभग फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। हालांकि टीम इंडिया को दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा, जिससे भारत के फाइनल में पहुंचने के थोड़े चांस बचे रहेंगे।
WTC Final Qualification:
- South Africa need to beat Pakistan in just one Match of their remaining Two Games.
- India need to beat Australia 4-1 for direct qualification.
- Australia need to beat INDIA 3-2Who is going to Play WTC Final?#SAvSL #WTC25 pic.twitter.com/wD5Em4TjFl
— Top Edge (@thetopedge) December 9, 2024
ये भी पढ़ें:- WTC Points Table: साउथ अफ्रीका की जीत ने बढ़ाई भारत की टेंशन, श्रीलंका को दी 109 रनों मात
टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये अपनी आखिरी सीरीज खेल रही है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को आखिरी सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है। टीम इंडिया चाहेगी कि श्रीलंका इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हरा दे। भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचना है तो उसको पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहना होगा। टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच ही फाइनल खेला जाएगा।
Clean sweep ✅ WTC final ⏳
A smashing home series win for the #Proteas 👏#JioCinemaSports #JioCinema #Sports18 #SAvsSL pic.twitter.com/MSRo1UbHD3
— JioCinema (@JioCinema) December 9, 2024
साउथ अफ्रीका की टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है। इसके बाद अफ्रीका को पाकिस्तान के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है, ऐसे में अब साउथ अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने के चांस सबसे ज्यादा बढ़ गए हैं। अफ्रीका से हार के बाद श्रीलंका टीम को पॉइंट्स में कमी आई है लेकिन अभी भी टीम चौथे पायदान पर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए कितने फिट हैं जोश हेजलवुड, तेज गेंदबाज ने खुद दिया अपडेट