क्या WTC Final में साउथ अफ्रीका का पहुंचना जायज है? पूर्व दिग्गज ने उठाया ये मुद्दा
WTC Final South Africa: इन दिनों साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका पहली बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंची है। वहीं अब साउथ अफ्रीका के डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने सवाल उठाए हैं।
महज 11 मैच खेलकर फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कहा "क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने WTF क्वालिफिकेशन के लिए FTP नहीं बनाया, इसलिए क्वालिफिकेशन के लिए उनकी आलोचना करना उचित नहीं है। आपको जो कार्ड मिलते हैं, आप उन्हें खेलते हैं। क्वालिफिकेशन प्रक्रिया ही मुद्दा है और मुझे यकीन है कि जय शाह इसे ठीक कर देंगे।"
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी में रोहित के फैंस के लिए गुड न्यूज, संन्यास पर क्या सोच रहे सिलेक्टर्स?
दक्षिण अफ्रीका ने पूरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में केवल 11 मैच खेले हैं ये सभी मैच उन्होंने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जैसी कम रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ खेले हैं। प्रोटियाज ने भारत के खिलाफ सिर्फ एक टेस्ट मैच, वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच जीते हैं, जिससे उन्हें डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में बढ़त हासिल करने में मदद मिली। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के साथ भी नहीं खेला है, जो कहीं न कहीं डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए सही नहीं ठहराता है।
दूसरी तरफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में अभी तक भारत ने 18 और ऑस्ट्रेलिया ने 16 मैच खेले हैं। अभी ऑस्ट्रेलिया के पास 3 मैच बचे हैं, जिनमें से एक भारत और दो श्रीलंका के साथ खेलने हैं। वहीं टीम इंडिया के पास महज एक ही मैच बचा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने गाड़ा झंड़ा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बॉलर