यशस्वी जायसवाल को याद आया बड़े भाई का त्याग, कह दी दिल छूने वाली बात
Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल ने बहुत कम समय में विश्व क्रिकेट में अपना नाम बड़ा कर लिया है। आज के समय में जायसवाल टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं। टेस्ट क्रिकेट में ये खिलाड़ी एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड बनाते जा रहा है। अब जायसवाल का जलवा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में देखने को मिलने वाला है। जिसके लिए ये युवा खिलाड़ी पर्थ में जमकर प्रैक्टिस कर रहा है। वहीं अब जायसवाल ने अपनी कामयाबी में अपने बड़े भाई के त्याग को याद किया है। जायसवाल ने अपने बड़े भाई तेजस्वी के लिए दिल छू लेने वाली बात कही है।
यशस्वी के बड़े भाई ने किया खुलासा
यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई का नाम तेजस्वी जायसवाल है। यशस्वी को आगे बढ़ाने के लिए तेजस्वी ने काफी त्याग किया है। लेकिन अब तेजस्वी सात साल के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी राउंड 5 प्रतियोगिता में त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व करने वाले बड़े भाई ने जायसवाल के साथ एक भावुक फोन कॉल का खुलासा किया है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक यशस्वी ने तेजस्वी से कहा कि तूने हम सबके लिए बहुत कुछ छोड़ा, अपने सपने का त्याग किया। अब तुम्हारा समय आया है, उसका आनंद लो। तेजस्वी ने साल 2014 के बाद क्रिकेट को छोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें:- इन टीमों ने सुरक्षा कारणों के चलते ठुकराया पाकिस्तान जाने का फैसला
लाइट बेचने का किया काम
रिपोर्ट के मुताबिक परिवार का पालन करने और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में लाइटें बेचने का काम किया था। जहां से तेजस्वी अपने छोटे भाई यशस्वी के लिए पॉकेट मनी भेजते थे। परिवार की जिम्मेदारियों को उठाने के लिए तेजस्वी ने अपने पहले सपने क्रिकेट को रोक दिया था। इसके बाद यशस्वी ने काफी मेहनत की और आईपीएल के लिए राजस्थान रॉयल्स ने उनको अपनी टीम में चुना। यहां से उनके परिवार के हालात सुधरते गए और तेजस्वी को फिर से क्रिकेट में लौटने का मौका मिला।
टेस्ट क्रिकेट में जायसवाल का धमाल
यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2023 में किया था। अपने डेब्यू मैच में जायसवाल ने शानदार शतक लगाया था। ऐसा करने वाले यशस्वी 17वें भारतीय खिलाड़ी बने थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घेरलू टेस्ट सीरीज में जायसावल ने 700 से ज्यादा रन बनाए थे, जिसमें 2 शानदार दोहरे शतक भी शामिल थे। अब जायसवाल की ऑस्ट्रेलिया में कड़ी परीक्षा होने वाली है।
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया में भारत का एक्स फैक्टर बनेगा यह बल्लेबाज, रोहित के ना होने पर दो मौका, रैना ने दिया सुझाव