T20-टेस्ट में मचाया धमाल, 2 साल बाद वनडे में डेब्यू कर सकता है भारतीय स्टार
India vs England ODI Series: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की हार को भुलाकर अब टीम इंडिया आगे बढ़ना चाहेगी। अब इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का एक स्टार युवा खिलाड़ी अपना वनडे डेब्यू कर सकता है। इस खिलाड़ी ने अभी तक टीम इंडिया के लिए टी20 और टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाया है। वहीं इस खिलाड़ी को वनडे क्रिकेट में अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।
2 साल बाद कर सकता है डेब्यू
टीम इंडिया के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अभी तक वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि टी20 और टेस्ट में जायसवाल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी जायसवाल का प्रदर्शन अच्छा रहा था और वे भारत की तरफ से इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इसके अलावा पर्थ टेस्ट में यशस्वी ने शानदार शतक भी लगाया था।
ये भी पढ़ें;- जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा खुलासा, सिडनी नहीं मेलबर्न से जुड़ा है कनेक्शन
अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनको टीम इंडिया में चुना जा सकता है। हालांकि जायसवाल को बैकअप ओपनर के रूप में टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए साल 2023 में अपना टेस्ट और टी20 डेब्यू किया था, लेकिन उनको कभी वनडे टीम में मौका नहीं मिला था, अब जायसवाल का ये 2 साल का इंतजार खत्म हो सकता है।
6 फरवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज
इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया को पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा। इसके बाद 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा।
ये भी पढ़ें;- ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका की बल्ले-बल्ले