IND vs AUS: क्या मेलबर्न में भारत के साथ हुई चीटिंग! कहीं थर्ड अंपायर तो नहीं बन गया हार का कारण
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं अब इस मैच में थर्ड अंपायर के कई फैसलों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। भारतीय फैंस का मानना है कि मेलबर्न में टीम इंडिया की हार का कारण थर्ड अंपायर रहे हैं।
क्यों उठ रहे थर्ड अंपायर पर सवाल?
दरअसल पैट कमिंस के ओवर में थर्ड अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को आउट दिया, जो काफी हैरान कर देने वाला था। कमिंस के इस ओवर में जायसावल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथ में चली गई, हालांकि अपील के बाद फील्डि अंपायर ने इसको नॉटआउट दे दिया था, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने अल्ट्राएज में कोई स्पाइक नहीं होने के बाद भी जायसवाल को आउट दे दिया था। दरअसल गेंद बल्ले और दस्तानों से गुजरते समय डिफ्लेक्शन हुई थी लेकिन स्निको मीटर पर कोई रीडिंग नहीं थी। फिर भी अंपयार ने जायसवाल को आउट करार दे दिया था। जिस पर काफी सवाल उठ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल के विकेट पर मचा बवाल, थर्ड अंपायर के फैसले पर उठा सवाल
BCCI उपाध्यक्ष का रिएक्शन आया सामने
जायसवाल के विवादित विकेट पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ट्वीट करके लिखा "यशस्वी जयसवाल स्पष्ट रूप से नॉट आउट थे। तीसरे अंपायर को इस बात पर ध्यान देना चाहिए था कि तकनीक क्या सुझाव दे रही है। फील्ड अंपायर के फैसले के पर तीसरे अंपायर के पास ठोस कारण होने चाहिए।"
गावस्कर ने जताई नाराजगी
वहीं यशस्वी जायसवाल के विकेट पर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने नाराजगी जताते हुए कहा "यह अंपायरों का बिल्कुल गलत फैसला है। यह स्पष्ट रूप से नॉट आउट है। अंपायरों का बिल्कुल गलत फैसला।" उन्होंने कहा "अगर डिफ्लेक्शन नहीं दिखाई दे रहा है, डिफ्लेक्शन दिखाई दे या न दे, वो ऑप्टिकल इल्यूशन हो सकता। टेक्नॉलॉजी क्यों यूज कर रहे हैं, टेक्नॉलॉजी इस लिए यूज कर रहे है ताकि डिफ्लेक्शन दिखाई दे लेकिन लाइन बिल्कुल सीधी दिखाई दे रही है।"
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: WTC फाइनल पॉइंट्स टेबल में भारत को लगा बड़ा झटका, बिगड़ गया समीकरण