IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल के विकेट पर मचा बवाल, थर्ड अंपायर के फैसले पर उठा सवाल
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। पांचवें दिन यशस्वी जायसवाल कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन थर्ड अंपायर के फैसले के चलते उनको आउट करार दे दिया गया। जायसवाल के विकेट पर काफी बवाल मचता हुआ दिख रहा है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज भी जायसवाल के विकेट को लेकर थर्ड अंपायर के फैसले पर भड़कते हुए दिखाई दिए।
क्या नॉटआउट थे यशस्वी?
दरअसल जब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी का 71वां ओवर फेंकने पैट कमिंस आए, तो उनकी एक गेंद पर जायसवाल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथ में चली गई। जिसपर ऑस्ट्रेलिया टीम ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया। इसके बाद कमिंस ने थर्ड अंपायर की मदद मांगी।
थर्ड अंपायर ने काफी देर तक चेक किया, हालांकि अल्ट्राएज में कोई स्पाइक नहीं थी लेकिन जब गेंद जायसवाल के दस्ताने के पास से गुजरी तो पीछे जाकर बॉल का एंगल बदल गया। वहीं स्निको मीटर पर कोई रीडिंग नहीं थी, फिर भी जायसवाल को आउट करार दे दिया गया। थर्ड अंपायर के इस फैसले से भारतीय फैंस काफी निराश दिख रहे हैं। वहीं जायसवाल भी थर्ड अंपायर के इस फैसले पर यकीन नहीं कर पाए और उनको निराश होकर बाहर जाना पड़ा।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पंत को आउट करने पर ट्रेविस हेड का अजीब सेलिब्रेशन, देखें Video
भारतीय फैंस हुए नाराज
थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद भारतीय फैंस काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। इस पारी में यशस्वी जायसवाल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी थी और वे अपने शतक के भी काफी करीब थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर तरह की पोस्ट शेयर करके फैंस अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- ‘रोहित आपका करियर यहां खत्म होता है,’ भारतीय कप्तान को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘सीरीज के अंत में फैसला…’ रोहित-विराट के रिटायरमेंट पर दिग्गज का बयान, फैंस को लग सकता है झटका