होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Flashback Sports 2024: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में नहीं रोहित-कोहली

Flashback Sports 2024: साल 2024 पांच बल्लेबाजों के लिए काफी शानदार रहा है। इस साल पांच बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। जिसमें एक भारतीय भी शामिल है।
01:48 PM Dec 25, 2024 IST | Vishal Pundir
joe root yashasvi jaiswal
Advertisement

Flashback Sports 2024: इन दिनों दुनियाभर में टेस्ट क्रिकेट का धमाल देखने को मिल रहा है। जहां टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, तो वहीं पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इससे पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी। दूसरी तरफ ये साल अपने अंतिम पड़ाव पर है, वहीं साल 2024 में पांच बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज शामिल नहीं हैं। इन पांच बल्लेबाजों में महज एक भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।

Advertisement

5 में 3 बल्लेबाज इंग्लैंड के शामिल

1. जो रूट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा है। इस साल ये बल्लेबाज अपने सभी टेस्ट मैच खेल चुका है। इस साल जो रूट ने 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1556 रन दर्ज हैं। इस दौरान रूट के बल्ले से 6 शतक भी निकले हैं।

2. यशस्वी जायसवाल (भारत)

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए भी ये साल काफी शानदार रहा है। टेस्ट क्रिकेट में जायसवाल ने खूब धमाल मचाया है। अभी तक जायसवाल ने इस साल 14 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी ने 1312 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक शामिल है। हालांकि इस साल अभी उनके पास एक टेस्ट मैच बचा है और वे जो रूट को पीछे छोड़ सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सावधान टीम इंडिया! 7 रन, 6 विकेट, मेलबर्न में चलता है इस कंगारू गेंदबाज का ‘सिक्का’

3. बेन डकेट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज बेन डकेट इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2024 में 1149 रन बनाए हैं।

4. हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक इस लिस्ट में चौथे स्थान पर बने हुए हैं। इस साल टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक ने 55 की औसत से 11 हजार रन बनाए हैं।

5. कामिंदू मेंडिस (श्रीलंका)

कामिंदू मेंडिस के लिए भी साल 2024 काफी कमाल का रहा है। टेस्ट क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने कई बेहतरीन पारियां खेली। इस साल टेस्ट क्रिकेट में मेंडिस के बल्ले से 9 मैचों में 1049 रन निकले हैं। इस दौरान उनका औसत 74 से ज्यादा का रहा है।

ये भी पढ़ें:- VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच कब, कैसे और कहां देखें, जानिए पूरा शेड्यूल

Open in App
Advertisement
Tags :
Flashback Sports 2024year ender 2024
Advertisement
Advertisement