Champions Trophy से पहले अफगानिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी की हुई एंट्री
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही है। वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान में पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज की एंट्री हुई है। वनडे क्रिकेट में 7249 रन बनाने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम ने अपना मेंटोर बनाया है।
यूनुस खान बने अफगानिस्तान के मेंटोर
अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 21 फरवरी से करेगी। अफगानिस्तान का पहला मैच साउथ अफ्रीका के साथ होगा। वहीं अब इस टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर यूनुस खान को टीम का मेंटोर बनाया है।
ये भी पढ़ें:- ICC Rankings: ऋषभ पंत को मिला प्रमोशन, टॉप 10 बल्लेबाजों में जगह बनाने वाले एकमात्र विकेटकीपर
अफगानिस्तान के रह चुके बल्लेबाजी कोच
युनूस खान साल 2022 में अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच भी रह चुके हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया एसीबी ने यूनुस खान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेंटोर नियुक्त किया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनुस खान को 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम का मेंटर नियुक्त किया है। टीम के साथ यूनुस खान रहेंगे।
युनूस खान का क्रिकेट करियर
युनूस खान ने पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट, 265 वनडे और 25 टी20 मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 10099 रन बनाए थे। जिसमें 34 शतक और 33 अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा युनूस ने 265 वनडे मैचों में 7249 रन बनाए थे। जिसमें 7 शतक और 48 अर्धशतक शामिल थे।
ये भी पढ़ें:- ICC रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, भारत की ओर से हासिल की ऑलटाइम बेस्ट रेटिंग