'मेरी कॉफी बाहर आ रही है...'फॉर्मूला 1 रेसिंग कार में बैठे युवराज सिंह, कैमरे ने कैद किया एक्सपीरियंस
Yuvraj Singh Video: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। हाल ही में युवराज सिंह ने मियामी इंटरनेशनल ऑटोड्रोम में पूर्व एफ 1 चैंपियन मिका हक्किनेन के साथ सुपरकार में ड्राइव आनंद उठाया। इस दौरान युवराज ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके इस मजेदार पल का एक्सपीरियंस शेयर किया है।
'मेरी कॉफी बाहर आ रही है'
पूर्व एफ 1 चैंपियन मिका हक्किनेन के साथ ड्राइव का मजे लेते हुए वीडियो को युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है युवराज सबसे पहले गाड़ी में बैठकर हक्किनेन से हाथ मिलाते हैं और फिर अपनी सीट बेल्ट पहनते हैं। जिसके बाद हक्किनेन पूर्व भारतीय दिग्ग से पूछते है कि क्या आपके पास स्पोर्ट्स कार है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘समझदारी जरूरी थी..’ सहवाग ने KKR के प्लेऑफ में पहुंचने पर दी प्रतिक्रिया
जिसपर युवराज कहते हैं कि उनके पास लेम्बोर्गिनी मर्सिएलेगो और बेंटले हैं। फिर हक्किनेन कार को तेज चलाते है और युवराज से पूछते हैं कैसा लग रहा है। युवी कहते हैं मुझे लगता है मेरी कॉफी बाहर आ रही है। युवराज इस कार को खरीदने की बात कहते हैं।
युवराज सिंह का क्रिकेट करियर
युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट के मिलाकर 400 से ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें 49 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच शामिल है। 40 टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी करते हुए युवी ने 1900 रन बनाए हैं, इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट हासिल किए हैं।
वहीं वनडे क्रिकेट में युवराज ने 8701 रन बनाए हैं। जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल है। गेंदबाजी करते हुए युवी ने वनडे क्रिकेट में 111 विकेट हासिल किए हैं। टी20 क्रिकेट में युवराज सिंह ने 1177 रन बनाए थे तो गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: वरुण चक्रवर्ती के चौथे ओवर ने पलट दिया मैच, श्रेयस अय्यर ने बताई कहानी