होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

IND vs BAN: 'सही तरीके से अपने दिमाग का इस्तेमाल...', दूसरे टी-20 से पहले युवराज ने दी अपने चेले को नसीहत

Yuvraj Singh On Abhishek Singh: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच में युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। ऐसा होने के बाद उनके गुरु युवराज सिंह ने उन्हें नसीहत दी है।
10:29 AM Oct 08, 2024 IST | Mohan Kumar
Abhishek Sharma and Yuvraj Singh
Advertisement

Yuvraj Singh On Abhishek Singh: लगभग दो महीने बाद पहली बार एक्शन में लौटे भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में तेज शुरुआत की। हालांकि उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी, जहां साथी सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ गलतफहमी के कारण उन्हें रन आउट होना पड़ा। उन्होंने सात गेंदों पर 16 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनकी इस पारी के बाद अब उनके गुरु युवराज सिंह ने उन्हें नसीहत दी है।

Advertisement

दरअसल टीम इंडिया के जीतने के बाद अभिषेक ने एक फोटो शेयर की थी। इस पर उनके एक फैन ने कहा कि जल्द ही एक बड़ी पारी आने वाली है। इस पर युवराज ने मजे लेते हुए कहा, 'केवल तभी जब हम अपना दिमाग सही तरीके से लगाएंगे।' अभिषेक ने इस साल आईपीएल 2024 के शानदार सेशन के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में 47 गेंदों में 100 रन बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाका किया था। उन्होंने अपने इस शतक का क्रेडिट युवराज को दिया था।

ये भी पढ़ें: CPL 2024: फाफ डु प्लेसिस को देख फैंस को याद आए रोहित- मेसी, वीडियो वायरल

Advertisement

उन्होंने तब युवराज संग हुई बातचीत को बताया था। उन्होंने कहा था, 'मैंने उनसे बात की और उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता क्यों लेकिन जब मैं जीरो पर आउट हुआ तो वह बहुत खुश थे। उन्होंने कहा कि यह अच्छी शुरुआत है। मुझे लगता है कि उन्हें मेरे परिवार की तरह मुझ पर भी बहुत गर्व होना चाहिए। मैं उनकी वजह से इस लेवल पर खेल रहा हूं। उन्होंने मुझ पर बहुत मेहनत की है। पिछले दो-तीन सालों से उन्होंने न केवल मेरे क्रिकेट पर बल्कि मैदान के बाहर भी बहुत मेहनत की है।'

अभिषेक का ऐसा रहा है करियर

24 साल के अभिषेक ने अब तक छह टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने यहां 179.49 के स्ट्राइक रेट और 28 की औसत से 140 रन बनाए हैं। इस युवा बल्लेबाज की चमक आईपीएल में जमकर दिखती है, जहां उन्होंने 63 मैचों में 25.48 की औसत से 1376 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सात फिफ्टी निकली हैं।

ये भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया

Open in App
Advertisement
Tags :
Abhishek SinghLatest Cricket NewsYuvraj singh
Advertisement
Advertisement