तलाक की खबरों के बीच चहल का छलका 'दर्द', नई इंस्टाग्राम स्टोरी आई सामने
Yuzvendra Chahal Divorce: टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि तलाक को लेकर चहल और धनश्री वर्मा की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है। वहीं चहल अपने इंस्टाग्राम से धनश्री वर्मा के साथ ही सभी फोटो हटा चुके हैं। इस बीच युजवेंद्र चहल की नई इंस्टाग्राम स्टोरी सामने आई है। जो अब काफी वायरल हो रही है।
चहल की नई इंस्टाग्राम स्टोरी
धनश्री वर्मा के साथ तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल की नई इंस्टाग्राम स्टोरी सामने आई है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में चहल ने लिखा कि "मौन उन लोगों के लिए एक गहरा संगीत है जो इसे सभी शोर से परे सुन सकते हैं" चहल और धनश्री इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर चुके हैं। यहां तक की चहल ने तो धनश्री वर्मा के साथ की अपनी सभी तस्वीरों को भी हटा दिया था। हालांकि धनश्री वर्मा के अकाउंट पर अभी भी दोनों की तस्वीरें हैं।
मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे थे चहल
तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल की तस्वीर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि चहल को उस लड़की के साथ होटल में देखा गया, हालांकि अभी तक नहीं पता कि आखिर वो लड़की कौन है?
ये भी पढ़ें:- Yuzvendra Chahal संग दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? धनश्री के साथ रिश्ते में अनबन की खबरें
साल 2020 में युजी चहल और धनश्री ने एक-दूसरे से शादी की थी। दोनों की ये शादी गुरुग्राम में हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक चहल ने धनश्री की यूट्यूब डांस क्लास को जॉइन किया था, यहां से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी।
ये भी पढ़ें:- ‘लोग भूल जाते हैं कि…’, मुश्किल समय में रोहित-विराट को मिला दिग्गज युवराज सिंह का सपोर्ट