तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल को लगा एक और झटका, इस टीम से हुए बाहर
Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। उनके पत्नी धनश्री वर्मा से अलग होने की खबरें लगातार तूल पकड़ रही हैं। यही वजह है कि यह स्पिनर इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। निजी जिंदगी के मुश्किल दौर में हरियाणा के इस स्पिनर को अब एक और झटका लगा है, जहां उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हरियाणा टीम से निकाल दिया गया है।
क्यों टीम से बाहर हुए चहल
चहल को टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भी शामिल नहीं किया गया था और अब उन्हें नॉकआउट मैचों के लिए भी शामिल नहीं किया गया है। हरियाणा को क्वार्टर फाइनल में बंगाल से भिड़ना है। डिफैंडिंग चैंपियन ने युवा खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए अपने दिग्गज लेग स्पिनर को बाहर रखने का फैसला किया है। वे युवा स्पिनर पार्थ वत्स को तैयार करने के लिए तैयार हैं और इस बारे में चहल को बता दिया गया है।
यह भी पढ़ें: AUS vs SL: आगामी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, कमिंस की जगह इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
तलाक की खबरों पर HCA ने क्या कहा
चहल के पत्नी धनश्री से तलाक को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि 'क्रिकबज' के अनुसार, हरियाणाा क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने साफ किया है कि उन्हें बाहर करने का फैसला पूरी तरह से क्रिकेट से जुड़ा फैसला है और इसका उनके निजी जीवन से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, 'हमने उनसे सलाह-मशविरा करके यह फैसला लिया है, क्योंकि हमारा टारगेट भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ युवाओं को तैयार करना है। लेग स्पिन ऑलराउंडर पार्थ वत्स वह खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम इस समय टीम में शामिल कर रहे हैं।'
ऐसा है चहल का इंटरनेशनल करियर
बता दें कि चहल ने इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेला है, लेकिन पिछले सीजन में हरियाणा की खिताबी जीत के दौरान वह 18 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। चहल का टीम में ना चुना जाना चौंकाता है, क्योंकि वह एक समय भारत के लिए वनडे और टी-20 दोनों में मुख्य स्पिनर थे। उन्होंने 2016 में डेब्यू करने के बाद 72 वनडे और 80 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले और दोनों फॉर्मेट में क्रमशः 121 और 96 विकेट लिए। लेग स्पिनर ने भारत के लिए आखिरी बार अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच खेला था, जबकि उनका आखिरी वनडे मैच जनवरी 2023 में इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ था।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: बुमराह OUT, शमी IN… इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया