उधार के बल्ले से युवराज के चेले ने जड़ा शतक, मैच के बाद बताया किसका था वो चमत्कारिक बैट
Abhishek Sharma Century: भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच 7 जुलाई को खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। दूसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी देखने को मिली। अभिषेक शर्मा का ये दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच था और अपने दूसरे ही मैच में अभिषेक ने ताबड़तोड़ शतक लगाकर कई रिकॉर्ड भी बनाए। वहीं अपनी इस रिकॉर्ड़ तोड़ पारी का श्रेय अभिषेक शर्मा ने खास इंसान को दिया है। वो खास इंसान कोई और नहीं बल्कि उनके बचपन के दोस्त और फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल हैं।
अभिषेक ने गिल को क्यों दिया श्रेय?
दूसरे टी20 मैच में शानदार शतक लगाने के बाद अभिषेक शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने बचपन के दोस्त और अंडर-19 टीम के साथी शुभमन गिल से दूसरे टी20 मैच के लिए बल्ला मांगा था और गिल के बल्ले से उन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेली थी। अभिषेक ने बताया कि ये अंडर-12 से ही होता आ रहा है, जब मुझे दबाव महसूस होता था और मुझे अच्छा प्रदर्शन करना होता था तो गिल का बल्ला ले लिया करता था। आज भी ठीक वैसा ही हुआ, इसलिए बल्ले को भी धन्यवाद।
ये भी पढ़ें:- Video: शतक बनाया, रिकॉर्ड बनाए; फिर आखिर क्यों छलका अभिषेक शर्मा का दर्द?
47 गेंदों पर ठोका शतक
जिम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने अपना डेब्यू किया। हालांकि डेब्यू मैच में अभिषेक शर्मा शून्य पर ही आउट हो गए थे। इसके बाद अभिषेक ने थोड़ा दबाव जरूर महसूस किया था, लेकिन दूसरे मैच में उनका अंदाज ही बदल गया। दूसरे मैच में अभिषेक का वहीं आईपीएल 2024 वाला तूफानी अंदाज देखने को मिला।
दूसरे मैच में अभिषेक ने महज 47 गेंदों पर शतक लगाया। अपनी शतकीय पारी के दौरान अभिषेक ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए थे। इसके साथ ही अभिषेक सबसे कम इनिंग में शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अभिषेक ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की महज दूसरी इनिंग में ही शतक लगाया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ZIM: तीसरे मैच से इस खिलाड़ी का पत्ता कटना लगभग तय, मैच विनर की होगी वापसी
ये भी पढ़ें:- Video: कौन हैं अभिषेक शर्मा? 6,6,6 ठोक शतक जमाया, जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की उड़ाईं धज्जियां