T20I में रवींद्र जडेजा की जगह लेने को लेकर स्टार खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, 'जाहिर तौर पर...'
IND vs ZIM 4rth T20I: भारतीय टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 2 मैच जीतकर टीम इंडिया 2-1 से आगे है। अब सीरीज का चौथा मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। इस सीरीज में युवा टीम इंडिया खेल रही है, क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी अब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं।
ऐसे में अब टीम इंडिया को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की जरूरत होगी। वहीं दूसरी तरफ इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले स्टार ऑलराउंडर को रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने सवाल पर चुप्पी तोड़ी है।
ये भी पढ़ें:- मिस्बाह को फिर छलका 2007 के वर्ल्ड कप फाइनल मैच का दर्द, बताई हार की वजह
वाशिंगटन सुंदर ने तोड़ी चुप्पी
वाशिंगटन सुंदर जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा है। इस सीरीज में सुंदर कमाल का प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इस दौरान जब वाशिंगटन सुंदर से रवींद्र जडेजा की जगह भरने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि मुझे अभी अपना 100 फीसदी देकर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। ये एक ऐसी चीज है जिसको लेकर मैं कभी समझौता नहीं कर सकता। टीम इंडिया के लिए खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मुझे लगातार खुद को बेहतर करते रहना है जिसके बाद सब ठीक हो जाएगा।
तीसरे मैच में किया था कमाल का प्रदर्शन
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 10 जुलाई को खेला गया था। इस मैच में वाशिंगटन सुंदर ने कमाल का प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी करते हुए वाशिंगटन ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। जिसके चलते जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 159 रन ही बना सकी थी। इस मैच को टीम इंडिया ने 23 रनों से जीत लिया था। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़ोतरी बना ली है।
ये भी पढ़ें:- हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर का बड़ा बयान, अब हार्दिक को भी करना पड़ सकता है ये काम
ये भी पढ़ें:- क्या झमाझम बारिश के बीच भी मैदान पर खेलते रहेंगे खिलाड़ी? ऑस्ट्रेलिया ने बनाई योजना