King Kohli is Back: लौट आया किंग कोहली, 6 महीने बाद किया बड़ा कारनामा
नई दिल्ली: एशिया कप 2022 में भारत-हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेले गए मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली फॉर्म में लौट आए। तीसरे नंबर पर उतरे किंग कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमा दिया। हॉन्ग कॉन्ग के गेंदबाजों के खिलाफ कोहली ने तबाही मचाते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने टी 20 इंटरनेशनल में करीब छह महीने बाद अर्धशतक जमा दिया। विराट ने कुल 44 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक चौका और तीन छक्का जमाए।
इससे पहले कोहली ने 18 फरवरी 2022 को ईडन गार्डन्स में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 41 गेंदों में 52 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का जमाकर 126 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ कोहली ने कलाइयों का इस्तेमाल, शानदार फुटवर्क और खूबसूरत शॉट लगाकर फिफ्टी जमाई। ये उनके टी 20 इंटरनेशनल करियर का 31 वां अर्धशतक रहा। कोहली ने अपना अर्धशतक 40 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान उन्होंने एक चौका और दो छक्के जमाए। लास्ट ओवर्स में कोहली ने तूफानी पारी खेलते हुए शानदार शॉट लगाए।
बेहतर हुआ औसत
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर पारी खेली थी। उन्होंने 34 गेंदों में 35 रन बनाए थे। उनका औसत इस साल अब 32 से ज्यादा का हो गया है। उन्होंने अब तक 7 मैच खेले हैं।
विराट कोहली की शानदार वापसी पर क्रिकेटर अमित मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- जंगल में सन्नाटा एक सबूत है.. राजा वापस आ गया है।
अभी पढ़ें – Asia Cup 2022: ‘नॉट बैड’ एक ओवर में 6 रन, विराट कोहली ने 6 साल बाद की गेंदबाजी, देखें वीडियो
वहीं मैदान पर कोहली का जलवा देख दर्शक भी खुशी से झूम उठे। जैसे ही कोहली ने छक्का लगाया, स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें