whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

India vs Ireland 2nd T20 Live: टीम इंडिया ने जीता दूसरा मैच, आयरलैंड को 33 रनों से दी शिकस्त

11:00 PM Aug 20, 2023 IST | Gyanendra Sharma
india vs ireland 2nd t20 live  टीम इंडिया ने जीता दूसरा मैच  आयरलैंड को 33 रनों से दी शिकस्त

India vs Ireland 2nd T20 Live: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच डबलिन में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 33 रनों से शानदार जीत दर्ज की।

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर बनाए 185 रन बनाए। इसका पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने लगातार दो मैच जीतकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी जीत ली है। पिछले मैच में भारतीय टीम ने 2 रनों से जीत दर्ज की थी। सीरीज का तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा।

भारतीय टीम के लिए 186 रनों का बचाव करते हुए जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की। बुमराह ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट निकाला। प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 और रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट झटके।

LIVE Updates: आयरलैंड की पारी 

प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी, तीसरे ओवर में पॉल स्टर्लिंग और लॉर्कन टकर को डक पर भेजा पवेलियन

इसके बाद रवि बिश्नेाई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैरी टेक्टर और कर्टिस कैम्फर को पवेलियन लौटाया

आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर बनाए 152 रन

भारत की पारी 

टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी, 10 ओवर में बनाए 81 रन

रुतुराज गायकवाड़ का शानदार अर्धशतक, भारत ने 15 ओवर में बनाए 129 रन

संजू सैमसन ने 26 गेंदों में 40 रन का योगदान दिया

रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, 21 गेंदों में 2 चौके-3 छक्के ठोक 180 की स्ट्राइक रेट से जड़े 38 रन

शिवम दुबे ने 16 गेंदों में जड़े 22 रन

टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर बनाए 185 रन

बता दें कि दोनों टीमों के बीच इससे पहले दो बार टी-20 सीरीज खेली गई और दोनों बार टीम इंडिया को जीत मिली। बारिश से बाधित पहले टी20 में टीम इंडिया ने डीएल मेथड से 2 रनों से जीत दर्ज की थी। पहले मैच में यशस्वी जायसवाल ने 24 रन बनाए थे। उनके बाद रुतुराज गायकवाड़ ने 19 रन बनाए थे।

दोनों टीमों की Playing XI

​​​​​​​भारत: यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा (सी), रवि बिश्नोई

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, बेजामिंन वाइट, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी और क्रेग यंग।

(Alprazolam)

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो