IPL 2025 की नीलामी के बीच जय शाह को मिली खुशखबरी, वाइफ ऋषिता पटेल ने दिया बेटे को जन्म
Jay Shah Blessed With Baby Boy: आईपीएल 2025 के लिए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में किया जा रहा है। 24 नवंबर को पहले दिन बीसीसीआई के सचिव जय शाह को लेकर खुशखबरी सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव तीसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी ऋषिता पटेल ने बेटे को जन्म दिया है। जय शाह को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं। बता दें कि जय शाह पहले से 2 बेटियों के पिता हैं। जय शाह फिलहाल सऊदी अरब में हैं। आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल की ओर से जय शाह के तीसरी बार पिता बनने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। उन्होंने जय शाह को ऑफ फील्ड कैप्टन बताते हुए बेटे के जन्म लेने पर बधाई दी है।
यह भी पढ़ें:IPL 2025 Mega Auction: यह किस अय्यर के लिए ऑक्शन टेबल पर लड़ गई KKR, लुटा डाले 23.75 करोड़
जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन भी चुने जा चुके हैं। वे अगले माह ही अपना पद संभालने जा रहे हैं। अगस्त 2024 में ICC चेयरमैन के लिए चुनाव हुए थे। जिसके बाद जय शाह को चेयरमैन चुना गया। इससे पहले न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले यह जिम्मेदारी निभा रहे थे। पहली बार किसी भारतीय को ICC चेयरमैन बनने का मौका मिला है। बता दें कि जय शाह ने पहली बार 2009 में गुजरात क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन से शुरुआत की थी। अक्टूबर 2019 में वे बीसीसीआई के नए सचिव चुने गए थे। 2021 से 2024 तक जय शाह एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके हैं।
बिजनेसमैन की बेटी हैं ऋषिता
इस समय जेद्दा में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन चल रहा है। जिसमें फ्रेंचाइजीज खिलाड़ियों पर बोली लगा रही हैं। इस बार श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मेगा ऑक्शन के लिए BCCI सचिव जय शाह के अलावा अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी सऊदी अरब में मौजूद हैं। इसी बीच जय शाह को खुशखबरी मिली है। उनके घर नन्हा मेहमान आया है। बता दें कि जय शाह गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं। जय शाह ने 10 फरवरी 2015 को ऋषिता पटेल से शादी की थी। ऋषिता बिजनेसमैन गुणवंतभाई पटेल की बेटी हैं। जय और ऋषिता कॉलेज फ्रेंड थे, दोनों ने अपने-अपने परिवार से रजामंदी मिलने के बाद विवाह किया था।
यह भी पढ़ें:SRH को चैंपियन बनाने वाला कप्तान रह गया अनसोल्ड, मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं दिखाई दिलचस्पी