whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनार्दन को 40 अंडर 40 अवॉर्ड से किया सम्मानित

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए जनार्दन पांडेय को 40 अंडर 40 अवॉर्ड से सम्मानित किया।
12:30 PM Aug 14, 2024 IST | News24 हिंदी
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनार्दन को 40 अंडर 40 अवॉर्ड से किया सम्मानित

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए जनार्दन पांडेय को 40 अंडर 40 अवॉर्ड से सम्मानित किया। जनार्दन सोनभद्र के ओरगाईं गांव के रहने वाले हैं। 33 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले जनार्दन ने सोनभद्र का नाम रोशन किया है।

जनार्दन ने इस उम्र में ही एक बड़े मीडिया संस्थान के संपादक पद तक पहुंचने का उल्लेखनीय कार्य किया है। इससे पहले वह देश के दो बड़े मीडिया संस्थान में यूपी हेड रह चुके हैं। यूपी की बेटियों के लिए बाथरूम न होने की उनकी रिपोर्ट पर विधानसभा में चर्चा हुई थी।

उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सोनभद्र के राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज से की थी। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मीडिया स्टडीज में ग्रेजुएशन किया। फिर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई की। उनकी माता गीता पांडेय गांव में ही रहती हैं। कई बार लोगों ने उन्हें गांव से निकल कर दिल्ली नोएडा में जाकर बसने की सलाह दी लेकिन उन्होंने सोनभद्र की माटी छोड़कर जाने प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

आपको बता दे की देश के प्रतिष्ठित संस्थान एक्सचेंज फॉर मीडिया हर साल देशभर के प्रतिभाशाली पत्रकारों को अवॉर्ड दिया जाता है। इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सोमवार को हुआ। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता मायाजाल और मीडिया पर इसका प्रभाव’ विषय पर विभिन्न पैनल चर्चा औरवरिष्ठ पत्रकारों का संबोधन हुआ।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो