PM मोदी ने तेजस्वी यादव से की फोन पर बात, लालू यादव और रोहिणी आचार्य के स्वास्थ्य की जानकारी ली
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद सुप्रोमी लालू यादव का हेल्थ अपडेट लिया है। पीएम में बिहार के डेप्टी सीएम और लालू के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से फोन पर बात की। लालू सिंगापुर में हैं उनका कल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी यादव को फोन कर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव को फोन कर लालू यादव की सेहत का हाल जाना था। 74 साल के पिता को किडनी डोनेट करने के बाद 40 साल की रोहिणी आचार्य की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि ये रोहिणी के लिए जोखिम भरा निर्णय था। उधर, रोहिणी के हौसले की केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी तारीफ की है।
Delhi MCD Election: सिसोदिया-अमानतुल्लाह के वार्ड में AAP को झटका, जानें इन सीटों पर कौन जीता
झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी रोहिणी की तारीफ की। दुबे ने ट्वीट किया, “मेरी कोई बेटी नहीं है। आज रोहिणी आचार्य को देखकर मैं भगवान से लड़ना चाहता हूं कि मुझे बेटी का आशीर्वाद नहीं मिला।”
सिंगापुर में लालू के साथ है परिवार
लालू यादव सिंगापुर में हैं, जहां उनका उपचार हो रहा था। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की। उनका सिंगापुर के माउंट एलिजाबेल अस्पताल में सफल ऑपरेशन हो गया है। कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे राजद अध्यक्ष को किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी गई थी। सिंगापुर में रहने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को एक नया जीवन देने के लिए कदम बढ़ाया।
बेटी रोहिणी आचार्य किया किडनी डोनेट
अपने बीमार पिता को किडनी दान करने के फैसले के सार्वजनिक होने के बाद आचार्य ने ट्विटर पर भावनात्मक पोस्ट लिखा था। एक पोस्ट में, उसने कहा “यह मांस का एक छोटा सा टुकड़ा है जो मैं अपने पिता को देना चाहती हूं। मैं उसके लिए कुछ भी कर सकती हूं। कृपया प्रार्थना करें कि चीजें अच्छी हों और पापा आप सभी को आवाज देने के लिए फिर से फिट हों।”
बता दें कि रोहिणी आचार्य लालू यादव और राबड़ी देवी के नौ बच्चों में से एक हैं। वह लालू की छोटी बेटी और पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने साल 2002 में अमेरिका बेस सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से शादी की थी। वह सिंगापुर में रहती हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें