Mahakumbh 2025 के लिए झांसी रेलवे कारखाने में किए जा रहे तैयार 100 नए कोच, जानें क्या होगा खास
असद खान, झांसी
Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है। इसका समापन 26 फरवरी को होगा। रेलवे भी महाकुंभ में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रख रहा है। झांसी के रेल कोच कारखाना में कुंभ यात्रियों के लिए 100 स्पेशल कोच का निर्माण तेजी से हो रहा है। अभी तक 40 कोच का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। ये डिब्बे दूर से ही कुंभ यात्रियों को आकर्षित करेंगे।
जानें क्या होगा इन डिब्बों में खास
इन डिब्बों के बाहर ब्रांडिंग की गई हैं, जिनमें कुंभ में साधना करने वाले योगियों तथा भारतीय सनातन संस्कृति के प्रतीकों को दर्शाया गया है। इसके अलावा ट्रेन के कोच के बाहर स्कैन क्यूआर कोड लगाया गया है जिससे कुंभ में यात्रा करने वाले यात्री को कुंभ मेले के संबंध में संपूर्ण जानकारी मोबाइल पर ही उपलब्ध हो सकेगी। इतना ही नहीं कोच के बाहर कुंभ स्नान की तिथियां को भी लिखा गया है जिससे यात्रियों को विशेष तिथियों पर स्नान का पुण्य लाभ ले सके।
रखा गया है सफाई का ध्यान
कोच के अंदर सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है। यात्रियों को आकर्षण करने वाली हरे रंग की मैटिंग फर्श पर बिछाई गई है। सुरक्षा के लिए अलार्म लगाया गया है, ऐसा पहली बार किया गया है। महाकुंभ 10 वर्ष में एक बार आता है और इसमें करोड़ों लोग स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। महाकुंभ 13 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है और उम्मीद है कि रेल कोच नवीनीकरण कारखाना झांसी अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए समय से पहले पूरा कर लेगा। इसके लिए कारखाने की पूरी मशीनरी दिन रात एक कर रही है।
जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जारी किया बयान
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि महाकुंभ में यात्रियों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है और निर्धारित समय पर महाकुंभ के लिए 100 कोच का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा और उन कोच में यात्री सुगम यात्रा कर सकेंगे।