मुंबई में सरेराह युवक ने किया लड़की पर चाकू से वार, तमाशा देखती रही लोगों की भीड़, नहीं बच सकी जान
भले ही भारत में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हों, लेकिन सच्चाई यह है कि लड़कियां अभी भी पूरी तरह से सेफ नहीं हैं। आए दिन कोई ना कोई दिल दहला देने वाली ऐसी घटना सामने आती है, जो इस देश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर देती है। अब ऐसा ही एक मामला पुणे के येरवड़ा इलाके से सामने आया है, जहां एक सिरफिरे ने आईटी कंपनी में काम करने वाली युवती को सरेराह मौत के घाट उतार दिया। दुख की बात यह है कि लोगों की भीड़ लड़की को बचाने की जगह सिर्फ मूक दर्शन बनकर तमाशा देखती रही। इलाज के दौरान युवती जिंदगी की लड़ाई हार गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सरेराह युवक ने किया लड़की पर वार
दरअसल, यह घटना पुणे के येरवड़ा इलाके की बताई जा रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी युवक हाथ में चाकू लेकर सरेराह घूमता हुआ नजर आ रहा है। लड़के द्वारा किए गए चाकू से वार की वजह से लड़की दर्द से छटपटाती हुई दिख रही है। हालांकि, युवक के हाथ में धारदार हथियार होने की वजह से लड़की की मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया। कुछ देर दर्द से तड़पने के बाद घायल लड़की जमीन पर गिर पड़ती है, लेकिन तब भी उसकी मदद को कोई आगे नहीं आता है। आरोपी खुलेआम लड़की पर वार करने के बाद घूमता हुई दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि घायल लड़की एक आईटी कंपनी में काम करती है और उसका नाम शुभदा कोदारे है। वहीं, आरोपी युवक का नाम कृष्णा कनोजिया है, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक व्यक्ति दोनों हाथों में ईंट लेकर आरोपी की तरफ बढ़ता है, तो वह चाकू को फेंक देता है। इसके बाद घटना के आसपास जमा हुए लोग आरोपी युवक की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद लोग लड़की की हालात देखने के लिए उसके पास जाते हुए नजर आ रहे हैं।
इलाज में गई युवती की जान
हालांकि, शुभदा जिंदगी की जंग हार गई। युवक को पकड़ने के बाद शुभदा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। आरोपी युवक ने किस वजह से शुभदा पर वार किया इस बात का अभी पता नहीं लग सका है। मगर इस दिल दहला देने वाली घटना ने मायानगरी में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।