सीवर टैंक में चार लोगों की मौत पर NHRC सख्त, हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव और डीजीपी से जवाब-तलब
फरीदाबाद: फरीदाबाद स्थित सैक्टर 16 के निजी अस्पताल क्यूआरजी में सीवर में चार लोगों की मौत के मामले में National Human Rights Commission (NHRC) ने सख्त रवैया अपनाया है। NHRC ने इस मामले में हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव और फरीदाबाद के डीजीपी से जवाब मांगा है। दोनों को मामले में हादसा कैसे हुआ। किसकी गलती से हुआ इस पर पूरी रिपोर्ट तैयार कर देनी है। रिपोर्ट में हादसे के जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई हुई इसका भी ब्यौरा होगा।
अभी पढ़ें – Rajasthan: सीएम गहलोत आज गुलाबी नगरी को देंगे बड़ी सौगात, हवासड़क एलिवेटेड रोड का करेंगे उद्घाटन
बता दें कि चारों अस्पताल में सीवर की सफाई करने उसमें उतरे थे। जिसके बाद चारों मजदूरों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए समीप के बीके अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया था।
मरने वालों की पहचान रोहित, उसका भाई, विशाल और रवि गोलदार के रूप में हुई है। चारों एक प्राइवेट सफाई कंपनी के जरिए काम कर रहें थे। अस्पताल प्रशासन ने मामले में खेद प्रकट किया था। पुलिस मामले में परिजनों, जिस कंपनी के माध्यम से काम करते थे उनके मैनेजर व प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़े