'शादी के कार्ड पर रिटायर्ड अग्निवीर लिखेंगे', सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर तंज
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तवांग झड़प को लेकर अपनी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी खेमे के बीच चल रही खींचतान को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बघेल ने ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसे केंद्र ‘सेना को कमजोर’ करने के लिए लाया है.
कांग्रेस नेता ने अग्निपथ के बारे में बात करते हुए दावा किया कि विपक्षी नेता नवीनतम चीनी अपराध पर “चर्चा के लिए तैयार” हैं, लेकिन भाजपा चर्चा से भाग रही है।
चर्चा से भाग रही है बीजेपी: भूपेश बघेल
सीएम बघेल ने कहा कि सदन चल रहा है और विपक्ष चर्चा के लिए तैयार है लेकिन भाजपा चर्चा (चीन के साथ सीमा मुद्दे) के लिए तैयार नहीं है। सेना को कमजोर करने के लिए वे अग्निवीर योजना लाए। चार साल बाद वे अपनी शादी के कार्ड पर ‘सेवानिवृत्त अग्निवीर’ लिखेंगे।
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को झड़प हुई। इसके बाद कांग्रेस ने भाजपा पर इस छुपाने का आरोप लगाया।। संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों में हंगामा प्रमुख रहा है क्योंकि विपक्षी सांसदों ने इस मामले पर चर्चा की मांग की है।
राहुल गांधी ने उठाए सवाल
पिछले हफ्ते कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि “चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है” और भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र पर स्थिति की अनदेखी करने का आरोप लगाया। हालांकि बीजेपी ने बाद में कांग्रेस के पिछले शासन का दोष मढ़ते हुए पलटवार किया। सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह कहकर राहुल की आलोचना की कि भारतीय सैनिकों के लिए “पिटाई” जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
मंगलवार को सुबह से ही कांग्रेस की सोनिया गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम सहित कई विपक्षी सांसद संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया और तवांग के मुद्दे पर चर्चा की मांग की।