Sar Tan Se Juda: मध्य प्रदेश और राजस्थान में लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, हिंदू संगठनों ने की शिकायत
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश और राजस्थान में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में सर तन से जुदा के आपत्तिजनक नारे लगे हैं। आपत्तिजनक नारों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने पुलिस से की शिकायत है। पुलिस ने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।
मध्य प्रदेश के खंडवा में ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर निकले जुलूस में इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद साहब के नारों के बीच में सर तन से जुदा के नारे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आवाज सुनाई दे रही है, लेकिन स्पष्ट नारे लगाते हुए कोई दिखाई नहीं दे रहा है।
हिंदूवादी संगठनों इस पूरे मामले को लेकर कोतवाली थाने में शिकायत आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, अब पुलिस वायरल वीडियो की जांच की बात कह रही है।
हिंदूवादी संगठनों ने विवादास्पद नारों पर आपत्ति लेते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। वहीं, मुस्लिम संगठन ने भी जुलूस के दौरान विवाद करने की बात कही। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों और वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है, जो भी आपत्तिजनक बातें होंगी उसके आधार पर गंभीर कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान के पिपर में भी लगे आपत्तिजनक नारे
उधर, राजस्थान के पिपर में भी ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में सर तन से जुदा वाले नारे लगने की खबर है। सीआई प्रेमदान रत्नु ने कहा कि एक जुलूस निकाला जा रहा था, जिस दौरान हमें सूचना मिली कि रोशन अली नाम के एक व्यक्ति ने आपत्तिजनक नारे लगाए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
अभी पढ़ें – By-Election 2022: बिहार, ओडिशा विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट
वहीं, जोधपुर के लोगों का कहना है कि शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद ग्रामीण SP अनिल कयाल पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि घटना के विरोध में सोमवार को कई संगठन विरोध प्रदर्शन करेंगे।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें