Shahjahanpur Video Viral: नागपंचमी पर शिवलिंग से आकर लिपटा नाग, मंदिर में बज उठीं घंटियां, देखें
Shahjahanpur Video Viral: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। यहां के एक मंदिर में जंगल से नाग आकर शिवलिंग पर लिपट गया। किसी ने नाग को मंदिर की ओर आते और फिर मंदिर में शिवलिंग पर लिपटते हुए का नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिले में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। लोग इसे दैवीय चमत्कार बता रहे हैं। वहीं मंदिर में भक्तों की भीड़ जमा हो गई है। वीडियो में मंदिर में घंटियां बजती भी सुनाई दे रही हैं।
देखें वायरल वीडियो
नाग पंचमी पर वायरल हुआ वीडियो
आपको बता दें कि आज यानि मंगलवार को नाग पंचमी है। लोग इस दिन नागों को दूध अर्पित करते हैं। वहीं कुछ सपेरे टोकरियों में सांपों को लेकर गली-गली और मोहल्ला-मोहल्ला घूमते हैं। नाग पंचमी के दिन लोग इनके दर्शन करके सपेरों को दान-दक्षिणा देते हैं। वहीं शाहजहांपुर में आज नाग पंचमी के दिन नाग के स्वतः ही भोले के मंदिर में पहुंचने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नाग (फनधारी) बाहर से रेंगता हुआ मंदिर की ओर आ रहा है।
सीढ़ियों से रेंगते हुए अंदर पहुंचा नाग
मंदिर की सीढ़ियों पर रेंगते हुए वह अंदर प्रवेश करता है। वहीं कुछ देर बाद मंदिर में स्थापित शिवलिंग के पीछे पहुंचता है। इसके कुछ ही पल में नाग शिवलिंग पर लिपट कर बैठ जाता है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो एडिटेड है। लेकिन यह वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे भक्तिभाव से देख रहे हैं। हालांकि न्यूज24 इस घटना की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।