दिल्ली से माता वैष्णो देवी तक का सस्ता टूर, IRCTC लेकर आया जबरदस्त पैकेज
IRCTC Tour Package: बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां पड़ने वाली हैं। कहीं घूमने का यह बिलकुल सही टाइम है। वैसे तो इन छुट्टियों में कहीं भी घूमा जा सकता है लेकिन एक आम आदमी के लिए सबसे जरूरी होता है बजट। अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। अपने माता-पिता और बच्चों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की सोच रहे हैं तो आप सस्ते में घूमने जा सकते हैं। दरअसल, आईआरसीटी सस्ते में माता वैष्णो देवी के दर्शन करवा रहा है। जानें कितना है किराया और क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?
इस टूर पैकेज को भारतीय रेलवे की तरफ से IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर MATA VAISHNODEVI EX DELHI के नाम से लिस्ट किया गया है। यहां माता वैष्णो देवी के पैकेज का कोड NDR01 से लिस्ट किया गया है। इसके साथ-साथ यह 3 दिन और 4 रात का है।
यह भी पढ़ें: रेलवे के साथ सफर ही नहीं कमाई भी करें, हर महीने कमा सकते हैं मोटा पैसा, जानिए तरीका
कब से शुरू हो रहा टूर?
IRCTC द्वारा वैष्णो देवी की यह यात्रा 6 मई 2024 को शुरू होगी। इससे पहले-पहले टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अंतर्गत 'राजधानी एक्सप्रेस' ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) से रात 8 बजकर 40 मिनट पर चलेगी। आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए बुकिंग कर सकते हैं।
कितने का है माता वैष्णो देवी टूर पैकेज? (Mata Vaishno Devi Tour Package Cost)
IRCTC की तरफ से वैष्णो देवी यात्रा के लिए 6795 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ यह टूर पैकेज ऑफर किया जा रहा है। हालांकि इसमें बेड और लोगों की गिनती के साथ पैकेज की कीमत बढ़ जाएगी। जहां सिंगल बेड के साथ एक व्यक्ति को 10395 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, दो लोगों के साथ बेड शेयरिंग करने पर 7855 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट देने होंगे। तीन लोगों के लिए 6795 रुपये प्रति व्यक्ति और 05-11 साल के बच्चे के साथ बेड शेयर करने पर 6160 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट का किराया देना होगा। इसके अलावा बिना बिस्तर के बच्चे के साथ टिकट की कीमत 5145 रुपये प्रति व्यक्ति है।
कौन-कौन सी सुविधाओं का उठा सकेंगे लाभ?
- एसी 3-टियर (वापसी टिकट) में आरामदायक रेल यात्रा।
- 02 रातें ट्रेन में, 01 रात कटरा में होटल में स्टे।
- ग्रुप साइज के मुताबिक शेयरिंग के आधार पर नॉन एसी वाहन में अराइवल /डिपार्चर ट्रांसफर।
- रेलवे द्वारा ऑन-बोर्ड खाना-पीना और यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मेनू के आधार पर ऑफ-बोर्ड खानपान।
- होटल में एसी स्टे।
- रास्ते में कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर, बाग-ए-बहू गार्डन भी देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 4 ट्रेन कैंसिल तो 3 डायवर्ट, दिल्ली-अंबाला रेल सर्विस पर ज्यादा असर