मांग टीका, लाल सुर्ख साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी....'पेली कुथुरु' सेरेमनी में दुल्हन सी सजीं शोभिता धुलिपाला, देखें इनसाइड तस्वीरें
03:19 PM Dec 02, 2024 IST | shivam.sharma
Advertisement
शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य की शादी 4 दिसंबर को अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी. उससे पहले, शोभिता ने अपने घर पप पेली कुथुरु सेरेमनी होस्ट की थी. जो एक तरह का पारंपरिक ब्राइडल शावर था. एक्ट्रेस ने इस सेरेमनी की कई इनसाइड तस्वीरें अब फैंस के लिए शेयर की हैं.
शोभिता ने अपनी पेल्ली कुथुरु रस्म में सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी थी जिस पर गोल्ड का वर्क था. इस साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
शोभिता ने रेड-गोल्डन साड़ी के साथ फुल स्लीव्स रेड ब्लाउज पेयर किया था और मांग टीका के साथ चूड़ियां गले में हार और झुमकियां पहनी थी. मांथे पर बिंदिया लगाए एक्ट्रेस दुल्हन से कम नहीं लग रही थीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement