whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाल्टी में डूबकर 14 महीने के बच्चे की मौत, कैसे हुआ मासूम के साथ हादसा?

Tamilnadu News : तमिलनाडु में 14 महीने के बच्चे की पानी से भरी बाल्टी में गिरने से मौत हो गई है। अस्पताल ले जाने पर बच्चे की बचने की उम्मीद जगी लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पढ़ें कैसे हुआ हादसा।
04:14 PM Jan 23, 2025 IST | Avinash Tiwari
बाल्टी में डूबकर 14 महीने के बच्चे की मौत  कैसे हुआ मासूम के साथ हादसा

Tamilnadu News : थोड़ी सी लापरवाही के कारण 14 महीने के बच्चे की मां से कुछ दूरी पर ही मौत हो गई। चौंका देने वाली यह घटना तमिलनाडु की है, जहां बाल्टी में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई और इससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। घर के पास और मां से कुछ कदम दूरी पर आखिर इस बच्चे की मौत कैसे हुई? इस घटना से सभी माताओं को सीख लेने की जरूरत है।

Advertisement

पूरा मामला तमिलनाडु के चेंगलपेट जिले के मेलाचेरी इलाके का है। घर के बाहर बाल्टी में गिरकर महज 14 महीने के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की पहचान एम ऑगस्टीन के रूप में हुई है। वह इलेक्ट्रीशियन मणिकंदन और जॉयस का छोटा बेटा था। मणिकंदन और जॉयस की शादी साल 2019 में हुई थी। दोनों का चार साल का एक अन्य बेटा भी है।

हाल ही जब मणिकंदन काम पर थे और उनकी पत्नी जॉयस घर पर बच्चों के साथ थीं। वह बाहर बैठकर ऑगस्टीन को खाना खिला रही थी। खाना खिलाने के बाद वह कुछ काम से घर के अंदर चली गईं तो ऑगस्टीन ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे उसकी जान चली गई। दरअसल ऑगस्टीन चलते-चलते पास में पड़ी एक बाल्टी तक पहुंच गया, जो पानी से भरी हुई थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें : सीमा हैदर 5वें बच्चे को कब देंगी जन्म? इंटरव्यू में बताई सारी अंदर की बात

Advertisement

ऑगस्टीन पानी से भरी बाल्टी में गिर पड़ा। ऑगस्टीन की मां जब घर में से बाहर निकली और बच्चे की तलाश की तो पाया कि वह पानी से भरी बाल्टी में डूबा हुआ पड़ा है। उसने तुरंत पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दी और परिजनों को भी इसकी जानकारी दी। आनन फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। अस्पताल में भर्ती किए जाने पर बच्चे के बचने की उम्मीद जगी थी लेकिन मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : रूस की साध्वी और यूक्रेन के बाबा महाकुंभ में हुए नतमस्तक! दोनों का मकसद एक

छोटे बच्चों का हमेशा ख्याल रखना चाहिए, उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। एक छोटी सी लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हो गई और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो