शादी को लेकर पूछे सवाल का जवाब दो, प्रियंका गांधी के टोकने पर राहुल बोले-जल्द करनी पड़ेगी
Rahul Gandhi Viral Video : लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए तमाम नेता व्यस्त हैं। जनसभाओं को संबोधित करते हुए कई नेता हंसी मजाक या निजी जिंदगी के बारे में बात करते भी दिखाई देते हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से शादी को लेकर कई सवाल पूछे जाते हैं। एक बार फिर उन्हें इस सवाल का सामना करना पड़ा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी भी वहां मौजूद थीं। राहुल गांधी जब जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी किसी ने उनसे पूछा कि आखिरकार राहुल गांधी शादी कब करेंगे?
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को अपने पास बुलाया और कहा कि मैं अपनी बहन को धन्यवाद देना चाहता हूं कि जब मैं देश में घूम-घूमकर प्रचार कर रहा हूं तो ये मेरे लिए खून पसीना बहा रही है। इस पर प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्होंने शादी को लेकर सवाल पूछा है, उसका जवाब दो।
रायबरेली में जनसभा में किसी ने राहुल गांधी जी से शादी के बारे में पूछा।
जनता के सच्चे नेता ऐसे ही होते हैं, जो उमड़ी जनसभा में भी जनता के हर एक सवाल का जवाब देते हैं और हमेशा जनता के हक हुक़ूक़ के लिए हमेशा खड़े रहते हैं और उनकी आवाज़ बुलंद करते हैं!@RahulGandhi @INCIndia pic.twitter.com/gHZISJTOFJ— Syed Nizam (@socialist_nizam) May 13, 2024
राहुल गांधी ने कहा कि क्या सवाल है? सवाल दोहराया गया कि शादी कब करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि जल्दी ही करनी पड़ेगी। राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर बड़ी संख्या में लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी को सामने देख फफककर रो पड़ी महिला, बोली – सपना पूरा हो गया!
बता दें कि राहुल गांधी वायनाड के साथ साथ ही रायबरेली लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं, प्रियंका गांधी राहुल गांधी के लिए रायबरेली में खूब प्रचार कर रही हैं। इससे पहले 2019 में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए थे। हालांकि वायनाड से जीतकर वह संसद भवन पहुंचे थे।