प्राइवेट पार्ट में छुपा लाया 90 लाख का सोना, सुरभि खातून के बाद पकड़ा गया महेंद्र खान
Jaipur Airport Gold Smuggling : इसी साल मई महीने में केरल के कन्नूर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर हॉस्टेस सुरभि खातून को प्राइवेट पार्ट में छुपाकर 960 ग्राम सोने की तस्करी करते पकड़ा गया था। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। अब जयपुर में एक यात्री को पकड़ा गया है जो एक किलो से अधिक सोना प्राइवेट पार्ट में छुपाकर एयरपोर्ट पर पहुंचा था लेकिन कस्टम अधिकरियों को उस पर शक हो गया और जांच की तो सब हैरान रह गए।
राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट कस्टम विभाग के अधिकारियों ने अबू धाबी से आए एक शख्स को सोना तस्करी के आरोप में पकड़ा है। शख्स अपने प्राइवेट पार्ट में एक किलो से अधिक सोना छुपाकर भारत लेकर आया था। आरोपी की पहचान महेंद्र खान, निवासी ब्यावर के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए सोने की अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये से अधिक है। सोना तस्करी को लेकर गोपनीय सूचना मिली थी। इसी आधार पर कस्टम अधिकारी यात्रियों की निगरानी कर रहे थे। जांच के लिए जब महेंद्र खान को रोका गया तो पता चला कि उसने प्राइवेट पार्ट में एक किलो से अधिक का सोना छुपा रखा था।
यह भी पढ़ें : रोमेंटिक डेट पर जाना पड़ा मंहगा; आशिकी के चक्कर में पड़ गए लेने के देने
दरअसल अधिकारियों को शक हुआ तो कोर्ट से परमिशन लेने के बाद महेंद्र खान का एक्सरे करवाया गया। इसके बाद उसे जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में पता चला कि उसने मलाशय (Rectum) से सोने के तीन कैप्सूल रखे हैं। अधिकारियों के अनुसार सोने का वजन 1121 ग्राम है, जिसकी कीमत लगभग 90.12 लाख रुपये है। आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : भारतीय खाने को ‘Very Dirty’ कहने वाली चाइनीज महिला को मिला करारा जवाब
इसी तरह कोच्चि एयरपोर्ट में सुरभि खातून भी 960 ग्राम सोने की तस्करी करती पकड़ी गई थी। सुरभि खातून को लेकर कस्टम अधिकारियों को गुप्त जानकारी मिली हुई थी। जब उन्होंने सुरभि की जांच की उसके प्राइवेट पार्ट से सोना बरामद हुआ था।