Watch Video: प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने, टेक्सास हाईवे पर गिरते ही टुकड़ों में बंटा
Watch Video: बीते बुधवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जिसमें टेक्सास के मोटरवे पर एक डुअल इंजन वाला प्रोपेलर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दो टुकड़ों में टूट गया। घटना के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें इस दुर्घटना का पूरा वीडियो है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि घटना से कई वाहन इससे टकरा गए और चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि पाइपर PA-31 लगभग 3 बजे ( 2:30AM इंडियन टाइम) विक्टोरिया में एक मोटरवे पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो ह्यूस्टन से लगभग 150 मील (240 किलोमीटर) साउथ ईस्ट में स्थित है। इस एयरक्राफ्ट में केवल पायलट सवार था। आइए इस घटना के बारे में जानते हैं।
वीडियो आया सामने
पुलिस के एक बयान से पता चला कि इस घटना में तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए । इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आप एयरक्राफ्ट को दो टुकड़े में बंटे हुए सड़क पर देख सकते हैं। विजुअल में देखा जा सकता है कि विमान का मध्य भाग टूट गया था और इसका मलबा एक कार के ऊपर पड़ा था। यहां हम आपके लिए उस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
घायलों को मिला मेडिकल अटेंशन
विक्टोरिया पुलिस डिप्टी चीफ एलाइन मोया ने पुष्टि की कि तीन व्यक्तियों को छोटी-मोटी चोटें आईं, जबकि एक व्यक्ति को विशेष देखभाल के लिए दूर के अस्पताल में ट्रांसफर किया गया। वहीं पायलट का मेडिकल चेकअप किया गया। मोया ने आगे बताया कि यह कोई आम घटना नहीं हैं, लेकिन हमें खुशी है कि लोग ठीक हैं और उनकी जांच की जा रही है। बता दें कि पायलट की पहचान गुप्त रखी गई है। इसके साथ ही FAA ने घटना की जांच करने की भी पुष्टि की है।
इस घटना के एक साक्षी, टोपी पोयनोर ने बताया कि एक चौराहे के पास पहुंचने पर उन्होंने बहुत पास से एक छोटे विमान के इंजन की आवाज सुनी। आगे उन्होंने बताया कि मेरे बाईं ओर दीवार पर इस विमान की परछाई दिखाई देने लगी, जो मेरे ट्रक के ऊपर से गुजरा। कुछ ही पलों बाद मुझसे लगभग 400 मीटर की दूरी पर यह डगमगाने लगा। पोयनोर ने कहा कि दुर्घटना के बाद वे विमान के पास पहुंचे और पायलट को होश में पाया, लेकिन वे उसे मलबे से निकालने में असमर्थ रहे।
यह भी पढ़ें - Video: 15 मिनट में 7 एक्सीडेंट, डरा देगा देहरादून का खतरनाक स्पीड ब्रेकर, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल