होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

सिंपल AI ऐप बनाकर हर महीने लाखों रुपये कमा रहा ये टेकी, पोस्ट हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें एक टेकी एक एप के जरिए करोड़ों कमाने का दावा कर रहा है। आइए इस पोस्ट के बारे में जानते हैं।
11:31 AM Nov 29, 2024 IST | Ankita Pandey
ai app
Advertisement

Viral Post: जब भी हम एआई का नाम लेते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में एडवांस टेक्नोलॉजी की ख्याल आता है, मगर क्या आपने कभी सोचा है कि इसका इस्तेमाल करके आप मालामाल हो सकते हैं? आपने भले ही न सोचा हो, लेकिन जयपुर के एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर ने ऐसा ही कुछ किया है। ये हम नहीं कर रहे हैं, इनका दावा उस टेकी ने एक पोस्ट के जरिए किया है। उन्होंने नॉन-टेक्निकल इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल की बढ़ती मांग को पहचानते हुए बताया कि उनके द्वारा क्रिएट किए गए एक साधारण फोटो एडिटिंग एप से अब वह हर महीने 8.4 लाख का  रेवेन्यू जनरेट कर रहे हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

सिंपल एआई एप के जरिए कमाए पैसे

YouTuber हितेश चौधरी ने हाल ही में X पर पोस्ट किया  और बताया कि उन्होंने तीन महीने पहले एक ऐप बनाया था। अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि कभी नहीं पता था कि नॉन टेक सेगमेंट में AI की इतनी मांग है। मैंने एक बहुत ही बुनियादी AI बेस्ड ऐप बनाया जो लोगों को फोटो को मॉडिफाई करने और प्लेटफॉर्म के लिए कुछ टेक्स्ट लिखने में मदद करता है। आगे उन्होंने कहा कि 3 महीने बाद, मैं 10,000 डॉलर MRR ( मंथली रेकरिंग रेवेन्यू) पर हूं।

हालांकि,हितेश ने इस बात पर जोर दिया कि वह अभी नॉन-टेक मार्केट के लिए कोडिंग के विचार को लोकप्रिय नहीं बनाना चाहते हैं। कोडर्स के लिए बिल्डिंग एक कठिन मार्केट है, नॉन-टेक मार्केट को तोड़ना आसान है। मैं इसे अभी लोकप्रिय नहीं बनाना चाहता।


जब उनसे उनकी मार्केटिंग स्ट्रेटजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके पहले क्लाइंट जो उनके दोस्त भी हैं, उन्होंने WhatsApp के जरिए एप डिस्ट्रिब्यूशन को मैनेज किया। उन्होंने आगे कहा क मैंने पहले क्लाइंट से ही पैसे लिए। वह सप्लाई चेन में डिस्ट्रीब्यूशन का काम संभालता है। उसने इसे अपने WhatsApp ग्रुप में शेयर किया और अब यह फैल रहा है।

Advertisement

कमेंट में मिली तारीफ

हितेश की इस उपलब्धि पर कई एक्स  यूजर ने कमेंट में उनकी तारीफ की। एक यूजर ने कहा कस्टमर 0 से  फीस लेना कंज्यूमर SaaS में कोई नई बात नहीं है, मेरे सभी दोस्त ऐसा करते हैं। लेकिन WhatsApp के जरिए डिस्ट्रिब्यूशन को संभालना, यह नया है।

वहीं दूसरे यूजर ने कहा नॉन-टेक ऑडियंस के साथ सिर्फ 3 महीने में 10K डॉलर MRR हासिल करना प्रभावशाली है। आप सही कह रहे हैं- नॉन टेक मार्केट में अक्सर ऐसी जरूरतें होती हैं जो पूरी नहीं होती और उन्हें सरल समाधानों से मैनेज  करना आसान होता है।

यह भी पढ़ें - 9 नहीं 15 महीने से प्रेग्‍नेंट! मां बनने का सपना देख रहीं मह‍िलाओं के साथ बड़ा स्‍कैम, चौंका देंगे खुलासे

Open in App
Advertisement
Advertisement
Advertisement