होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

कौन हैं वो 7 यूट्यूबर? जिनके खिलाफ अभिनव अरोड़ा की मां ने की है पुलिस में शिकायत

Abhinav Arora Police Case : बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा की ने अपनी मां के जरिए देश के सात यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आइये जानते हैं कि आखिर कौन हैं वो सात Youtuber!
02:08 PM Oct 29, 2024 IST | Avinash Tiwari
Advertisement

Abhinav Arora Police Case : अभिनव अरोड़ा 'बाल संत' खूब विवादों में हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई जा चुकी है। शिकायत में में कुल आठ Youtuber और अज्ञात लोगों के नाम लिखे गये हैं। News24 के पास अभिनव द्वारा दर्ज करवाई शिकायत की कॉपी और जान से मारने की धमकी के बाद दर्ज करवाई गई FIR कॉपी मौजूद है। इसमें कुल 8 Youtubers के नाम शामिल हैं। आइये जानते हैं कि आखिर कौन हैं वो 7 Youtubers?

Advertisement

FIR के अनुसार, अभिनव अरोड़ा ने अपनी मां के माध्यम से बताया है कि वह धर्म से जुड़ी बातें करते हैं और कृष्णन और राधा की भक्ति करते हैं। इसकी उन्हें आजादी भी है। 7 यूट्यूबर पर शिकायत दर्ज करवाते हुए उन पर एक तरफा वीडियो बनाने, छवि खराब करने का आरोप लगाया है।

ये हैं वो यूटूबर

पहला आरोपी यूट्यूब चैनल 'Only Desi' का संचालक अंकित पटेल, दूसरा आरोपी श्वेताभ गंगवार यूट्यूब चैनल गैंगस्टा पर्सपेक्टिव्स, तीसरा आरोपी राकेश कुमार यूट्यूब चैनल @RakeshIndliaofficial। चौथा आरोपी अनुराग जोशी यूट्यूब चैनल MR AJ @a_j का संचालक है।

यह भी पढ़ें : Viral Post: 3 सेकंड में दे दिया जवाब तो नौकरी आपकी, CEO ने दिया खास चैलेंज

Advertisement

पांचवा आरोपी अभिजीत वैष्णव है तो यूट्यूब चैनल @अभिजीत वैष्णव चलता है तो वहीं छठा आरोपी नितिन है जो यूट्यूब चैनल @OyeVelle2016 का संचालक है। सातवां आरोपी देवांग कनाबार है, जो @DevangKanabar चैनल का संचालक है।

यह भी पढ़ें : पैर छू लूं या माथा चूम लूं….अभिनव अरोड़ा के साथ सांसद बांसुरी स्वराज का वीडियो वायरल

आरोप यह भी लगाया गया है कि ये सभी एक कहस एजेंडे के तहत अभिनव को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। एक साजिश रची गई है, यही वजह है कि ये सभी एक तरफा वीडियो बना रहे हैं और अभिनव की छवि खराब कर रहे हैं। इन पर कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज करवाई गई है।

Open in App
Advertisement
Tags :
hindi newsTrending NewsViral Video
Advertisement
Advertisement